ग्रामीणों ने देवघर विधायक से सड़क मरम्मत कराने की मांग की
मरम्मत के अभाव में मानियारपुर से लालोड़ीह चौक तक सड़क जर्जर
प्रतिनिधि, देवीपुर देवघर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनियारपुर से लालोडीह मुख्य सड़क जर्जर रहने के कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों की मानें तो बिहार को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क लगभग 20 वर्ष पूर्व बनवायी गयी थी. इसके बाद अब तक इसकी मरम्मत नहीं हुई. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसे लेकर उदासीन बने हुए हैं. इस सड़क की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने कई बार अपनी आवाज को बुलंद की है. पर अबतक कुछ नहीं हुआ. फिलहाल सड़क की जो स्थिति है. वह विकास के इस दौर में व्यवस्था को मुंह चिढ़ाती प्रतीत होती है. इससे वाहनों का तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है. दरअसल, नाला के अभाव में घरों का पानी भी बीच सड़क पर बह रहा है. जानकारी हो कि सड़क मरम्मत के लिए ग्रामीणों एवं राहगीरों ने अनेकों बार जन प्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक सड़क मरम्मत करने के लिए गुहार लगा चुके है. मगर समस्या जस की तस बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मानें तो दर्जनों लोग सड़क पर बने गड्ढे में गिरकर चोटिल हो चुके हैं. ग्रामीणों ने विधायक सुरेश पासवान से सड़क निर्माण कराने की मांग की है. ————————- परेशानी: मरम्मत के अभाव में मानियारपुर से लालोड़ीह चौक तक सड़क जर्जर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है