बाजला चौक में लगा जाम, घंटों परेशान रहे लोग

देवघर में जाम की समस्या लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत बनी हुई है. यातायात अव्यवस्था ने सड़क पर चलने वालों का चैन छीन लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 7:41 PM
an image

वरीय संवाददाता,

देवघर

. शहर के बाजला चौक पर ट्रैफिक जाम अब एक सामान्य दृश्य बन गया है. सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जाम, दोपहर में स्कूल की छुट्टी के समय और भी विकराल रूप धारण कर लेता है. इसी दौरान बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड पर भी वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे पूरे इलाके में ट्रैफिक की स्थिति बेहद खराब हो जाती है. जाम में फंसे लोग परेशान होकर गर्मी और उमस से बेहाल हो जाते हैं. कई बार तो 10 मिनट का सफर तय करने में आधे से पौने घंटे तक का समय लग जाता है. जाम के दौरान ओवरटेक की कोशिशें स्थिति को और जटिल बना देती हैं, जिससे यातायात पूरी तरह अव्यवस्थित हो जाता है. यहां तक कि स्कूली बच्चों की गाड़ियां भी घंटों तक जाम में फंसी रहती हैं.सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं से उत्पन्न हो रही समस्या

बाजला चौक पर जाम का एक प्रमुख कारण सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं का अतिक्रमण भी है. हर सप्ताह लोगों को इसी समय जाम की परेशानी से जूझना पड़ता है. जैसे ही जाम की सूचना मिलती है, यातायात पुलिस इसे खत्म कराने के लिए तुरंत सक्रिय हो जाती है, लेकिन समस्या की गंभीरता इतनी है कि यह प्रयास भी पर्याप्त नहीं होता. वाहन चालकों का कहना है कि बाजला चौक पर हर दिन लगने वाले जाम ने उनके जीवन को कठिन बना दिया है. वे जब भी अपने गंतव्य की ओर निकलते हैं, उन्हें घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है. लोग बताते हैं कि ठेले वाले और सब्जी की दुकानें दोनों ओर सड़कों पर लगी रहती हैं, जिससे यातायात बाधित हो जाता है. सब्जी खरीदने के लिए लोग अपनी बाइक और टोटो सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति और बिगड़ जाती है. पुलिस ने कई बार इन ठेले वालों को हटाया, लेकिन स्थिति में कोई स्थायी सुधार नहीं हो सका है.

ऑटो और टोटो बढ़ा रहे समस्या, सड़क पर ही करते हैं पार्किंग

शहर में ऑटो, टोटो और बाइकों की अप्रत्याशित वृद्धि भी जाम का एक बड़ा कारण है. इन वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे सड़कों पर अव्यवस्था बनी रहती है. कई बार नगर प्रशासन और वाहन मालिकों के साथ बैठकों में पार्किंग की समस्या का समाधान निकालने के प्रस्ताव बने, लेकिन आज तक इसका कोई स्थायी हल नहीं निकल पाया है. वहीं, प्रशासन की मनाही के बावजूद ऑटो व टोटो वाले सड़क पर ही गाड़ियों को खड़ी करते हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है.

स्कूल की छुट्टी के समय यातायात पुलिस की अनदेखी

शहर के लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि जब रोजाना स्कूल की छुट्टी के समय जाम की समस्या उत्पन्न होती है, तो यातायात पुलिस पहले से चौक-चौराहों पर तैनात क्यों नहीं होती. लोग सवाल उठाते हैं कि जब यातायात पुलिस को जाम की जानकारी पहले से होती है, तो वे समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं करतीं. जाम की सूचना मिलने पर ही पुलिस हरकत में आती है, लेकिन तब तक स्थिति और बिगड़ चुकी होती है. आमतौर पर यातायात पुलिस के कोई ठोस प्रबंध नजर नहीं आते. लोगों का यह भी आरोप है कि यातायात पुलिस का ध्यान सिर्फ चालान काटने और फाइन वसूली पर रहता है, जबकि आम जनता की परेशानियों से उन्हें कोई सरोकार नहीं होता. शहर की इस गंभीर ट्रैफिक समस्या का समाधान तभी संभव है, जब ठोस नीति बनाकर उसे सही तरीके से लागू किया जाए और यातायात पुलिस को भी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने पर जोर दिया जाये.

—————————————————————

शहर में जाम की समस्या के आदी हुए लोग, यातायात अव्यवस्था बढ़ा रही मुसीबत

बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड भी काफी देर जाम रहने से आवागमन में कठिनाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version