15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : रातभर हुड़दंगियों के हवाले रही सड़क, बीच शहर से गुजरते रहे भारी वाहन

यातायात पुलिस तो डिसेबल मीटर व ब्रेथ एनालाइजर के साथ चेकिंग करने की बात कही थी, लेकिन यातायात पुलिस की ऐसी कार्रवाई कहीं नहीं दिखी. उधर, देवघर-जसीडीह पथ पर डाबरग्राम रोहिणी मोड़ के समीप भी सड़कों पर रात नौ बजे से देर रात तक काफी चहल-पहल रही.

देवघर में नववर्ष पर रातभर हुड़दंगियों के हवाले शहर की सड़कें रही तथा बीच शहर से भारी वाहन गुजरते रहे. कहीं कोई पुलिस-फोर्स रात में सड़कों पर नहीं दिखे. नो-इंट्री के आदेश का भी कहीं अनुपालन नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर व एक जनवरी को नववर्ष के दौरान शहर में 18 नो-इंट्री जोन पुलिस प्रशासन द्वारा घोषित किये गये थे. भारी वाहन सहित चार पहिया गाड़ियों के परिचालन पर निर्धारित 18 रूटों पर रोक थी. कुछ रूटों पर तो ऑटो व टोटो का भी परिचालन नहीं होना था, लेकिन पुलिस प्रशासन की यह घोषणाएं कागजों तक ही सिमटकर रह गयी. 31 दिसंबर की रात नौ बजे से देर रात तक आलम ऐसा था कि शहर के टावर चौक पर सड़क पर ही लोग नववर्ष के स्वागत के नाम पर मनमानी करते रहे. इससे टावर चौक से गुजरने में लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी. वहीं बड़ी गाड़ियां ट्रक, टैंकर टावर चौक होकर तेज गति में गुजरते दिखे. टावर चौक के आसपास तो शराब खरीदने के लिए लंबी कतार लगी रही और सड़क किनारे ही लोग चारपहिया गाड़ियों को भी खड़ी कर रखे थे. इससे कभी-कभी वहां जाम जैसी स्थिति बन जा रही थी.

कहीं नहीं दिखा पुलिस फोर्स, नो-इंट्री के आदेश का नहीं हुआ अनुपालन

इसे रोकने के लिए कोई पुलिस गाड़ी उधर नहीं दिखाई पड़ी. यातायात पुलिस तो डिसेबल मीटर व ब्रेथ एनालाइजर के साथ चेकिंग करने की बात कही थी, लेकिन यातायात पुलिस की ऐसी कार्रवाई कहीं नहीं दिखी. उधर, देवघर-जसीडीह पथ पर डाबरग्राम रोहिणी मोड़ के समीप भी सड़कों पर रात नौ बजे से देर रात तक काफी चहल-पहल रही. बिहार की तरफ से देवघर आ रही गाड़ियां डाबरग्राम में रूक रही थी तथा लोग शराब खरीदते दिखे. कई लोग तो पेटी में शराब खरीदकर गाड़ियों में रखते दिखे. इतना ही नहीं कई लोग तो बीच सड़क पर ही शराब की बोतलें खोलकर पीते दिखे. यहां एक पुलिसकर्मी भी शराब दुकान के सामने खड़ा था तथा आगे पुलिस गाड़ी भी लगी थी, लेकिन लोग बेपरवाह दिखे.

Also Read: देवघर : नववर्ष पर खूब छलके जाम, 31 दिसंबर को पौने दो करोड़ की बिकी शराब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें