ट्रेन दुर्घटना के कारण घंटों रहा सड़क जाम, पांच घंटे तक आवागमन रहा बाधित
सत्संग-भिरखीबाद मुख्य सड़क पर नावाडीह रेलवे फाटक पर इएमयू और मालवाहन ट्रक में टक्कर हो गयी, जिसके कारण उस रूट पर करीब पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
प्रतिनिधि,जसीडीह .सत्संग-भिरखीबाद मुख्य सड़क पर नावाडीह रेलवे फाटक पर मंगलवार की दोपहर को ट्रेन और मालवाहक वाहन में टक्कर होने से घंटों सड़क जाम रहा. घटना के कारण करीब पांच घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. इससे इस सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी गयीं. जाम रहने के कारण उक्त सड़क से आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही देवघर एम्स से वापस होने वाले मरीजों व डॉक्टरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एम्स में काम करने वाले कर्मचारी काफी संख्या में देवघर में रहते हैं और हर दिन आना जाना करते हैं. ड्यूटी ऑफ होने के बाद घर लौट रहे एम्स के कर्मचारियों को भी काफी परेशानी हुई. वहीं राहगीरों ने रेलवे फाटक की दूसरी ओर सवारी गाड़ियों को छोड़ दिया और पैदल ही निकल गये. ट्रेन दुर्घटना के बाद सड़कों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रुक गया. नावाडीह के पास जाम की स्थिति भी पैदा हो गयी. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की करीब दो किमी तक लंबी कतारें लगी गयीं, जिसमें कार, छोटे वाहन के अलावा एम्स की बसें भी उस जाम में फंसी रही. इस दौरान कई दो पहिया वाहन मालिक वैकल्पिक रास्ते को ढूढ़ते हुए दूसरे रास्तों से भी आगे निकल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है