12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमैठा तक नहीं पहुंचती कांवरियों की कतार, फिर भी डेढ़ करोड़ से बनेगी चौड़ी सड़क

कांवरियों की कतार के लिए सड़क किनारे एक से डेढ़ मीटर पक्की सड़क बनायी जायेगी

संवाददाता, देवघर श्रावणी मेला-2023 में कांवरियों की कतार कुमैठा स्टेडियम तक तो नहीं पहुंची थी, लेकिन वर्ष 2024 में फिर से कुमैठा स्टेडियम तक कांवरियों की कतार के लिए सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. कांवरियों की कतार के लिए सड़क किनारे एक से डेढ़ मीटर पक्की सड़क बनायी जायेगा. वहीं जिन जगहों पर झाड़ी व सड़क कच्ची है उन स्थानों का पक्कीकरण किया जायेगा. विभाग के अनुसार, सड़क के किनारे कच्ची सड़क व झाड़ी रहने की वजह से कतार में लगने वाले कांवरियों को चलने में दिक्कत होती है, जिस कारण सड़क किनारे फ्लैंक को पक्का बनाया जायेगा. पथ निर्माण विभाग से सिंघवा चौक से कुमैठा स्टेडियम तक फ्लैक के काम में डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. विभाग से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. 15 जून से निर्माण कार्य चालू होगा. मालूम हो कि पिछले वर्ष श्रावणी मेले में एक दिन भी कांवरियों की कतार कुमैठा स्टेडियम तक नहीं गयी थी, बावजूद इस मार्ग में पंडाल सहित सारी सुविधा में लाखों रुपये खर्च किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें