14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

73 करोड़ से मधुपुर क्षेत्र में पांच पुलों का होगा निर्माण, कई गांवों में सड़कें भी बनेंगी

73 करोड़ की योजनाओं का मंत्री हफीजुल हसन ने मंगलवार को रांची से ऑनलाइन शिलान्यास किया. मधुपुर में मंत्री के प्रतिनिधि शब्बीर हसन व कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मधुपुर . प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण व नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन ने मंगलवार को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत 73 करोड़ की विकास योजनाओं का रांची से ऑनलाइन शिलान्यास किया. शिलान्यास को लेकर मधुपुर शहर के किसान भवन में समारोह का आयोजन किया गया था, जहां मंत्री के प्रतिनिधि शब्बीर हसन समेत झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर मंत्री ने कहा कि 73 करोड़ की विकास योजनाओं के लिए शिलान्यास किया गया है. इसमें ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 53 करोड़ की लागत से विभिन्न गांवों में सड़क का निर्माण होगा. इसके अलावा 11 करोड़ की लागत से पांच पुल बनेंगे. वहीं 8.50 करोड़ की अनाबद्ध सहित अन्य योजनाओं से कार्य होगा. मधुपुर में मुख्यमंत्री उज्जवला झारखंड योजना से बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तार पोल और उपकरण बदलकर दुरुस्त किये जायेंगे. वहीं मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जो मांग थी, उसे पूरा किया जा रहा है. बताया कि लोगों की बहुत दिनों से मांग थी कि कई गांवों की सड़कें खराब है, उसे सुधारने का प्रयास किया गया है. मारगोमुंडा में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति मिल चुकी है. इसके अलावा मधुपुर महिला कॉलेज का 10 अक्टूबर को उद्घाटन होगा. मधुपुर विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनाने के लिए तत्पर है. मौके पर अभियंता दीपक यादव, विद्युत कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी, सहायक अभियंता दीपक कुमार, दिनेश्वर किस्कू, साकिर अंसारी, गुलाम असरफ उर्फ राजू , अल्ताफ हुसैन उर्फ बीके, सरफराज , मोरीफ खान, मो. शाहिद, अबुतालिब अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें