22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड का 24 घंटे में खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तार

नगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ के समीप से कुंडा के बंधा निवासी कन्हैया झा से कट्टे का भय दिखाकर लूटपाट करने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर लिया है. एसपी राकेश रंजन द्वारा गठित एसआइटी ने घटना में संलिप्त रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

वरीय संवाददाता, देवघर :

नगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ के समीप से कुंडा के बंधा निवासी कन्हैया झा से कट्टे का भय दिखाकर लूटपाट करने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर लिया है. एसपी राकेश रंजन द्वारा गठित एसआइटी ने घटना में संलिप्त रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में नगर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र स्थित डाढा सरांव निवासी दीपक कुमार सिंह सहित जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली मुहल्ला निवासी मो सोनू व नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के समीप निवासी सोनू कुमार उर्फ कौआ शामिल है. एसआइटी ने आरोपित दीपक के पास से एक गोली लोडेड कट्टा, उसके पेंट के पॉकेट से दूसरी गोली व अंडर वियर में छिपाकर रखी लूट की रकम में से नकद 14000 रुपये बरामद की है. वहीं आरोपित मो सोनू के पॉकेट से एसआइटी सदस्यों ने नकद 8000 रुपये व आरोपित सोनू उर्फ कौआ के पॉकेट से 4500 रुपये बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित ने जब्त हथियार-गोली से संबंधित कागजात नहीं दिखा सका व कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया. पूछताछ में इनलोगों ने बताया कि पांच जून की शाम में नंदन पहाड़ के समीप कट्टा का भय दिखाकर एक व्यक्ति से 33800 रुपये लूट लिये थे. लूटकांड को अंजाम देने के बाद तीनों साथी भागकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल चले गये. वहां खाने-पीने व अय्याशी में कुछ रुपये खर्च किये, बाकी बचे पैसे तीनों ने आपस में बांट लिये थे. दूसरे दिन छह जून की शाम में नंदन पहाड़ के पास पहुंचकर अंधेरे में उधर से गुजरने वाले यात्रियों से लूटपाट की योजना बना ही रहे थे कि गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी टीम को देखकर वे लोग भागने लगे. छापेमारी टीम के सदस्यों ने दौड़ कर उनलोगों को पकड़ लिया. मामले में कन्हैया की शिकायत पर 33800 रुपये लूटकांड की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज हुई है. वहीं कट्टा-गोली के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एसआई घनश्याम गंभू की शिकायत पर आर्म्स एक्ट के तहत दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थाने की पुलिस ने बताया कि आरोपित सोनू उर्फ कौआ का आपराधिक इतिहास है. एक बार वह ब्लड की खरीद-बिक्री में जेल गया था. वहीं बाकी दोनों आरोपितों के आपराधिक इतिहास का पुलिस पता करने में जुटी है. एसपी द्वारा गठित एसआइटी में देवघर एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव सहित नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआइ संदीप कृष्णा, प्रशांत कुमार, घनश्याम गंझू, पुलिसकर्मी समीर चंद्र महतो व महालाल मुर्मू शामिल थे.हाइलाइट्स

-देसी कट्टा सहित दो गोली व लूटे गये रुपये में से 26500 रुपये बरामद

– नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के समीप कुंडा के बंधा निवासी कन्हैया से कट्टे के बल लूटे गये थे 33,800 रुपये

-लूटकांड को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी भाग गये थे आसनसोल, वहां कर रहे थे अय्याशी

-आरोपित दीपक ने अंडरवियर में छिपाकर रखे थे 14000 रुपये

-आरोपित मो सोनू के पास से आठ हजार व सोनू उर्फ कौआ के पास से 4500 रुपये बरामद

-आरोपित सोनू का है आपराधिक इतिहास, बाकी दोनों का क्राइम रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें