देवघर में नकाबपोश डकैतों ने बुजुर्ग दंपति के साथ की मारपीट, 10 लाख रुपये लूटे

देवघर जिले के सारठ में डकैती का मामला सामने आया है. दरअसल, नकाबपोश डकैतों ने बुजुर्ग दंपति के साथ पहले मारपीट की, फिर घर से नगद, जेवर लेकर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2023 10:46 AM
an image

देवघर, मिथिलेश सिन्हा : देवघर जिले के सारठ में बुधवार देर रात पांच नकाब पोश डकैतों ने पूर्व मुखिया रमेश चन्द्र सिंह के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर बताया गया कि देर रात लगभग 1 बजे कुकराहा स्थित पूर्व मुखिया रमेश चन्द्र सिंह के घर पीछे दीवार तड़प के अंदर पहुंचकर पूर्व मुखिया की पत्नी के साथ मारपीट की और एक कमरे में बंद कर दिया. इसके साथ ही पूर्व मुखिया को भी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और कमरे में रखा अलमीरा से नगर, जेवर लेकर फरार हो गया.

एक से डेढ़ घंटे तक लूटपाट

बताया जा रहा है कि डकैतों ने अलमीरा से तीन लाख नगद, दो किलो चांदी ओर चांदी से बने जेवर, 5 अगूंठी, 1 कानबाली, 1 चेन के साथ सोने से बने अन्य जेवर लूट लिया. जिसकी कीमत लगभग दस लाख बताई जा रही है. डकैती करने के बाद सभी नकाब पोश पीछे के रास्ते से निकल गए. डकैतों न लगभग एक से डेढ़ घंटे तक घटना को अंजाम दिया.

घटना के बाद घायल अवस्था मे पूर्व मुखिया ने आसपास रहने वाले पड़ोसी को घटना की सूचना दी. जिसके बाद किसी ने चितरा पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका, चितरा थाना प्रभारी राजीब कुमार दलबल के साथ पहुंच कर घटना का जायजा लिया. घायल को इलाज कराने के लिए सीएचसी भेजा गया.

इधर, पूर्व मुखिया के पुत्र पप्पू सिंह ने बताया इस प्रकार की घटना पहली बार घटने से पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे हैं. फिलहाल घटना को लेकर समाजिक कार्यकर्ता सह पंचायत समिति सदस्य रघुनंदन सिंह ने कहा पुलिस को घटना पर जांच कर अपराधी को शीघ्र पकड़ना चाहिए ताकि आमलोग सुरक्षित महसूस कर सके.

Also Read: देवघर में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया बोलीं- पीएम की प्राथमिकता में रहा संथाल परगना का विकास

Exit mobile version