बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से पिस्टल के बल पर 20 हजार की लूट, तीन अपराधियों ने दिया अंजाम
तीन अपराधियों ने पल्सर बाइक से उसका पीछा कर कोकहरा जोरिया के पास रोक लिया और पिस्टल के बल पर रुपयों से भरे बैग सहित मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही देवीपुर थाने की पुलिस हरकत में आयी.
देवीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दिनदहाड़े पल्सर सवार तीन अपराधियों ने बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से पिस्टल की नोक पर लगभग 20 हजार रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी. हालांकि, अधिकारिक तौर पर देवीपुर थाने की पुलिस इस लूट के वारदात की पुष्टि नहीं कर रही है. देवघर पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. जानकारी के मुताबिक बंधन बैंक जसीडीह शाखा का कलेक्शन एजेंट कुंदन कुमार महिला समूह को दिये गये ऋण की किस्त वसूली के लिए क्षेत्र गया था. क्षेत्र से ऋण वसूली कर वह वापस आ रहा था. उसी दौरान पूर्व से घात लगाये तीन अपराधियों ने पल्सर बाइक से उसका पीछा कर कोकहरा जोरिया के पास रोक लिया और पिस्टल के बल पर रुपयों से भरे बैग सहित मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही देवीपुर थाने की पुलिस हरकत में आयी. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करने पर मामला सही निकला. सूत्रों के मुताबिक घटना को लेकर कलेक्शन एजेंट द्वारा देवीपुर थाने में शिकायत भी दे दी गयी है.
राशन व खाद-बीज दुकान में डकैती के एक माह बाद भी पुलिस को सुराग नहीं
देवीपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव निवासी पवन कुमार मंडल के राशन व खाद-बीज दुकान में 16 अक्तूबर की रात करीब 8:30 बजे छह-सात की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने डकैती की थी. एक माह बीतने के बाद भी देवीपुर थाने की पुलिस इस डकैती कांड में सुराग नहीं खोज सकी है. रात करीब 8:30 बजे उसका साला पंचानन मंडल दुकान बढ़ा रहा था. उसी दौरान छह-सात की संख्या में अपराधी पहुंचे, जिनमें दो के हाथ में पिस्टल था. पिस्टल के बल अपराधियों ने उसके साले को कब्जे में लेते हुए अपराधी उसके भूतल हॉल में आ गया. रुमाल से मुंह ढंके अपराधी ने सीसीटीवी का डीवीआर मांगा. अन्य अपराधियों ने उसकी पत्नी हेमंती देवी सहित बेटे-बेटी को डरा धमकाकर हॉल में बैठा दिया व सभी परिजनों के हाथ पीछे कर बांध दिया था. वह कुछ समझ पाता कि इसी बीच मोटे अपराधी ने दो-तीन थपड़ मार दिया. डर के मारे बेटे ने डीवीआर की जगह बता दी. इसके बाद वे लोग डीवीआर ले लिये. उसके बगल में लगा डीटीएच भी निकाल लिया. एक अपराधी ने हाथ में रखे छेनी से बक्सा, पलंग को उखाड़कर जमीन खरीदने सहित दुकान की राशन आदि लाने के लिए रखे नकद आठ लाख रुपये, बेटा व साला के नये कपड़े, छोटे बक्से का ताला तोड़कर पत्नी की एक जोड़ा सोने की कानबाली, मांगटीका, दो जोड़ा चांदी पायल, एक जोड़ा मोटा मठिया, दो जोड़ा पतला मठिया, चंद्रहार लूट लिये थे. घटना के बाद डकैत गोली चलाते हुए भागे थे.
Also Read: देवघर में बदमाशों का बढ़ता आतंक, लगातार बढ़ रही हैं छिनतई की घटनाएं