16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का रूट तय, चार बसों को स्वीकृति, इन इलाकों में चलेगी बसें

विद्यासागर रेलवे स्टेशन से सारठ तक: करौं स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड मुख्यालय करौं, स्वास्थ्य उपकेंद्र करौं, करौं हाट, सिकटिया बराज एवं हाट होते हुए सारठ बाजार तक.

देवघर जिले में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के लिए फिलहाल चार बसों के संचालकों को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. पांचवें बस के लिए संचालक के आवेदन की कागजी प्रक्रिया चल रही है. एक-दो दिनों में पांचवीं बस भी योजना से जुड़ जायेगी. योजना के तहत विभाग ने रूट तय कर मुख्यालय को भी भेज दिया है. इन बसों के संचालकों को निर्धारित मापदंड के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. जिले में नौ इलाके से कुल 444 किलोमीटर में बसें चलेंगी. इन रूटों के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला, स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे स्टेशन, मुख्य हाट, बाजार से जोड़ा गया है, ताकि इन स्थलों पर ग्रामीणों की पहुंच आसान हो सके.

इन रूटों में चलेगी बस

1. विद्यासागर रेलवे स्टेशन से सारठ तक: करौं स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड मुख्यालय करौं, स्वास्थ्य उपकेंद्र करौं, करौं हाट, सिकटिया बराज एवं हाट होते हुए सारठ बाजार तक.

2. दुधानी उदयपुरा पंचायत से देवघर: दुधानी महुआटांड़, पटवाबाद मोड़, मधुपुर बस स्टैंड, सिमरा, बसवरिया, चांदडीह, कुंडा पहुंचेगी. इसके रास्ते में कई बाजार, हाट स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे स्टेशन आदि मिलेंगे.

3. सुग्गापहड़ी से देवघर: बड़ा नारायणपुर, धमना फाटक, मधुपुर, गड़िया, राजाडीह, संग्राम लोढ़िया, देवसंघ.

4. घघरजोरी पंचायत प्रधानी मोड़ से देवघर: हरला मोड़, मेदनीसराय, आस्ता, सुग्गापहाड़ी हॉल्ट, नवाब मोड़, लालपुर, मानिकपुर, बुढ़ैई, देवीपुर.

5. घोरमारा रेलवे स्टेशन से देवघर: चंदनाठाढ़ी, ठाढ़ी मोड़, मयूरनाच, नागदह, बुढ़वाकुरा, जमुनियां, बलथर, मोहनपुर हाट, रिखिया ,भुरभुरा मोड़,देवघर कॉलेज, समाहरणालय

6. भगवानपुर से देवघर: सरैया, ठढ़ियारा, मोरने, सिमरजोर, नागदह, तेलभंगा, चितरपोका, बंधुकुरुम टांड़, घोरमारा रेलवे स्टेशन, डुमरिया, रघुनाथपुर, झालर, देवथर, तिउर नगर, खरगडीहा, हिंडोलावरण मोड़, तपोवन, कुंडा थाना.

7. झिल्लिघाट से देवघर: जोगिया, जयपुर मोड़, मोहनपुर, चकरमा, डुगरिया, बंका, बीचगढ़ा, उपरबहियार, रढ़िया, रिखिया, बलसरा, देवघर कॉलेज मोड़.

8. पिपरा से देवघर: पिपरा, सलैया, रढ़िया, रिखिया, दुम्मा गेट, धावाघाट ,खिजुरिया, रांगा मोड़.

9. रघुनाथपुर से देवघर: झालर,देवघर, निजबगरा, गोबरदाहा, कटवन, तपोवन, मेदनीडीह, बलियाचौकी, झारखंडी, भिखना

Also Read: देवघर : आर्थिक तंगी की वजह से इलाज नहीं कराने पर आदिवासी युवक की मौत, तीन दिनों तक घर में नहीं जला चूल्हा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें