Indian Railways News : जसीडीह की ओर से चलने वाली कई ट्रेनों का मार्ग बदला, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

जसीडीह आरपीएफ ने सोमवार को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी 18183 टाटा-आरा सुपर एक्सप्रेस की सामान्य बोगी से एक बैग में 15 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. इसे उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2023 2:21 AM
an image

देवघर : उत्तर रेलवे के अंतर्गत लखनऊ मंडल में बाराबंकी-अयोध्या कैंट के दोहरीकरण कार्य को लेकर बाराबांकी स्टेशन में यार्ड रि-मॉडलिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग काम किया जायेगा. इस कारण शाहगंज-जफराबाद सेक्शन पर 12 दिसंबर से 15 जनवरी तक ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किया गया है. यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने दी है. उन्होंने बताया कि, 13009/13010 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा दून एक्सप्रेस (16 दिसंबर से 14 जनवरी तक ) और 13151/13152 कोलकाता-जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस (11 दिसंबर से 14 जनवरी तक ) लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी के रास्ते चलाया जायेगा. इसके अलावा 13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (11 दिसंबर से 14 जनवरी तक) बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर के रास्ते चलाया जायेगा.


ट्रेन की बोगी से 15 बोतल विदेशी शराब बरामद

जसीडीह आरपीएफ ने सोमवार को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी 18183 टाटा-आरा सुपर एक्सप्रेस की सामान्य बोगी से एक बैग में 15 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. इसे उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, जसीडीह स्टेशन परिसर में आरपीएफ एएसआइ कमलेश कुमार, अजय कुमार पाठक व सुनील कुमार गश्ती कर रहे थे. इस दौरान प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर लगी ट्रेन में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन की सामान्य बोगी में लावारिस अवस्था में एक बैग रखी हुई है. इसकी सूचना पर जांच की गयी, तो उक्त बैग बरामद किया गया. इस बैग में 15 बोतल विदेशी शराब रखे हुए थे, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6200 रुपये बतायी गयी है.

Also Read: देवघर में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट व गोड्डा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करने में राज्य सरकार की रुचि नहीं

Exit mobile version