20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार नवंबर तक कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित, यहां देखें पूरी लिस्ट

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण रेल सेवाओं में परिवर्तन किया गया है. मुख्य रूप से प्रभावित होने वाली ट्रेनें इस प्रकार हैं:

संवाददाता, देवघर. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण रेल सेवाओं में परिवर्तन किया गया है. इस तकनीकी कार्य के चलते 08 अक्टूबर से 04 नवंबर 2024 तक कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया जायेगा. आसनसोल मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इन परिवर्तनों की आवश्यकता है. मुख्य रूप से प्रभावित होने वाली ट्रेनें इस प्रकार हैं: 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (20 अक्टूबर) और 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस (18 अक्टूबर) को पं. दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जंक्शन मार्ग के बजाय पं. दीनदयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज जंक्शन मार्ग से चलाया जाएगा. 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (19 और 20 अक्टूबर) और 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (17 और 18 अक्टूबर) को आगरा फोर्ट-टूण्डला-प्रयागराज-पं. दीनदयाल उपाध्याय के बजाय आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग से चलाया जाएगा. इन ट्रेनों का प्रयागराज छिवकी और आगरा कैंट पर 5 मिनट का ठहराव होगा. 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस (17 और 18 अक्टूबर) और 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (19 और 20 अक्टूबर) को भी इसी नए मार्ग से चलाया जाएगा, जिसमें प्रयागराज छिवकी और आगरा कैंट पर 5 मिनट का ठहराव रहेगा. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (17 से 20 अक्टूबर) और 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (17 से 20 अक्टूबर) भी अब आगरा फोर्ट-टूण्डला-प्रयागराज के बजाय आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग से संचालित होंगी. इन ट्रेनों का भी प्रयागराज छिवकी और आगरा कैंट पर 5 मिनट का ठहराव रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें