Loading election data...

देवघर के विद्यासागर रेलवे स्टेशन में जान की परवाह किये बगैर RPF जवान ने रेल पटरी पर लगायी छलांग, मां-बेटे की बचायी जान

Jharkhand news (मधुपुर, देवघर) : झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर रेल थाना क्षेत्र स्थित विद्यासागर रेलवे स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force- RPF) जामताड़ा पोस्ट के जवान कृष्णा कुमार ने अपनी जान की परवाह किये बगैर एक महिला यात्री व उसके दुधमुंहे बच्चे को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2021 8:30 PM

Jharkhand news (मधुपुर, देवघर) : झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर रेल थाना क्षेत्र स्थित विद्यासागर रेलवे स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force- RPF) जामताड़ा पोस्ट के जवान कृष्णा कुमार ने अपनी जान की परवाह किये बगैर एक महिला यात्री व उसके दुधमुंहे बच्चे को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला यात्री बच्चे व परिजन के साथ अप प्लेटफार्म पर आसनसोल-झाझा सवारी ट्रेन संख्या 63567 पकड़ने पहुंची थी. इस बीच ट्रेन आकर रुकी. ट्रेन के रूकने पर स्टेशन पर यात्री उतरने लगे. जिसके बाद ट्रेन पर सवार होने के लिए लोग चढ़ने लगे.

Also Read: Jharkhand Crime News : मानव तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस पर साहिबगंज के रांगा में ग्रामीणों ने किया हमला, जान बचा कर भागी पुलिस

लोगों के बीच महिला भी बच्चे के साथ ट्रेन पर चढ़ने लगी. इसी दौरान ट्रेन खुल गयी और महिला बच्चे के साथ गेट के पास गिर गयी और ट्रेन के नीचे चली गयी. प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल कृष्णा कुमार की नजर उस पर पड़ी और पटरी पर जाने से पहले महिला व बच्चे को पकड़ लिया. किसी तरह महिला व बच्चे को निकाला. इस दौरान जवान घायल भी हो गया. जिसके बाद आरपीएफ के जवान ने महिला व बच्चे को परिजनों को सौंप दिया.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version