यूपी के पुलिसकर्मी के खोये मोबाइल से 1.04 लाख रुपये की निकासी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कार्यरत एक पुलिसकर्मी की कांवर यात्रा के दौरान नगर थानांतर्गत शिवगंगा के समीप मोबाइल, आधार कार्ड सहित अन्य कागजातों से भरे बैग चोरी हो गयी थी.
वरीय संवाददाता, देवघर.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कार्यरत एक पुलिसकर्मी की कांवर यात्रा के दौरान नगर थानांतर्गत शिवगंगा के समीप मोबाइल, आधार कार्ड सहित अन्य कागजातों से भरे बैग चोरी हो गयी थी. उक्त पुलिसकर्मी के खोये मोबाइल में इंस्टॉल यूपीआई से अज्ञात व्यक्ति ने 1.04 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में रविवार दोपहर में उक्त पुलिसकर्मी यूपी के देवरिया जिले के कजराही गांव निवासी अखिलेश कुमार ने साइबर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि वे कांवर यात्रा में बाबाधाम आये थे. उस क्रम में 12 अगस्त को शिवगंगा के पास मोबाइल सहित आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड व अन्य सामानों से भरे बैग की चोरी हो गयी थी. इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में शिकायत दी थी, किंतु नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी ने उनसे मोबाइल मिसिंग का फॉर्म भरवाया था. इसके बाद वे घर लौट गये. इसी बीच 16 अगस्त को उन्हें किसी ने कॉल कर बताया कि उनका बैग हरिहरबाड़ी तालाब के समीप एक पेड़ में टंगा हुआ है, जो उसने रख दिया है. इस सूचना पर वे 18 अगस्त की सुबह देवघर पहुंचे और उक्त मोबाइल धारक को कॉल किया. उसके बताये पता पर पहुंचे तो बैग में भरा कुछ कागजात मिला. इसी बीच उन्होंने दूसरा सिमकार्ड निकालकर मोबाइल में लगाया तो एकाउंट से 1.04 लाख रुपये की निकासी का मैसेज आया. बैंक से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि उसके मोबाइल का सिम दूसरे मोबाइल में डाल कर उक्त रूपये अवैध तरीके से निकाल लिया. मामले में साइबर थाने की पुलिस से उक्त पुलिसकर्मी ने कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है