इंजीनियर के एकाउंट से 1.20 लाख रुपये की निकासी

देवघर-दुमका एनएच में कार्य करने वाली एजेंसी के इंजीनियर के एकाउंट से साइबर अपराधियों द्वारा 1.20 लाख रुपये उड़ा लेने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 8:35 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर-दुमका एनएच में कार्य करने वाली एजेंसी के इंजीनियर के एकाउंट से साइबर अपराधियों द्वारा 1.20 लाख रुपये उड़ा लेने का मामला सामने आया है. इस संबंध में राजस्थान निवासी उक्त इंजीनियर शैतान सिंह मामले की शिकायत देने गुरुवार दोपहर बाद साइबर थाना पहुंचे. उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को उन्हें एक अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर झांसे में लिया व एटीएम कार्ड के आखिरी तीन डिजिट नंबर की जानकारी ले ली. इसके बाद अज्ञात मोबाइल धारक ने कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर उनसे जन्म तिथि की भी जानकारी ले ली. बाद में अज्ञात मोबाइल धारक ने एनएच कार्य एजेंसी के इंजीनियर के एकाउंट से 1,20,000 रुपये की निकासी कर ली. साइबर थाने की पुलिस से उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है. इंजीनियर ने बताया कि एनएच के तहत देवघर-दुमका मुख्य पथ पर हिंडोलाबरन के समीप उनकी कंपनी कार्य करा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version