देवघर : 88 गाड़ियों से वसूला गया 3.59 लाख रुपये फाइन

देवघर नगर थाना क्षेत्र के शिवलोक परिसर स्थित टैक्सी स्टैंड से शुक्रवार को लाये गये चालक के पूछताछ के बाद पुलिस ने चालक समेत स्कॉर्पियो को थाने से मुक्त कर दिया. इससे पहले पुलिस ने उक्त स्कॉर्पियो वाहन के कागजातों को मंगाकर सत्यापन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2024 4:40 AM

देवघर : यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 88 गाड़ियों से 3,59,500 रुपये की फाइन वसूली की. देवघर पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग जगह पर चलाये गये चेकिंग अभियान में कुल 88 गाड़ियों की जांच की गयी. इस दौरान 13 चालकों का लाइसेंस व दो गाड़ियों को जब्त किया गया. प्रभारी यातायात सह सीसीआर डीएसपी ने बताया कि जब्त लाइसेंस को तीन महीने के लिए निलंबित करने का प्रतिवेदन डीटीओ को भेजा जायेगा. उन्होंने लोगों से यातायात नियम के अनुपालन करने की अपील की है.

स्काॅर्पियो समेत चालक को पूछताछ के बाद थाने से किया मुक्त

देवघर नगर थाना क्षेत्र के शिवलोक परिसर स्थित टैक्सी स्टैंड से शुक्रवार को लाये गये चालक के पूछताछ के बाद पुलिस ने चालक समेत स्कॉर्पियो को थाने से मुक्त कर दिया. इससे पहले पुलिस ने उक्त स्कॉर्पियो वाहन के कागजातों को मंगाकर सत्यापन किया. जानकारी के मुताबिक, किसी के द्वारा उक्त स्कॉर्पियो ढाई लाख में बेचने संबंधी विज्ञापन ओएलएक्स पर डाला था. किसी ने इस मामले की सूचना देवघर के वरीय पुलिस अधिकारी को दे दी. उक्त वरीय पुलिस अधिकारी के ही निर्देश पर नगर थाने की पुलिस चालक समेत स्कॉर्पियो को थाना लाकर जांच की. उक्त स्कॉर्पियो से बिहार के नवादा से कुछ श्रद्धालु पूजा करने बाबाधाम आये थे.

Also Read: देवघर में हुए महेंद्र यादव हत्याकांड के दो आरोपित सोनारी से गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version