अडानी पावर प्लांट के कर्मी के दो खाते से 42996 रुपये की निकासी

गोड्डा स्थित अडानी पावर प्लांट में काम करने वाले जसीडीह थाना क्षेत्र के पुनासी लीलूडीह गांव निवासी सुधीर दास के दो एकाउंट से 42996 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 8:40 PM

वरीय संवाददाता, देवघर गोड्डा स्थित अडानी पावर प्लांट में काम करने वाले जसीडीह थाना क्षेत्र के पुनासी लीलूडीह गांव निवासी सुधीर दास के दो एकाउंट से 42996 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. सुधीर ने देवघर साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि एचडीएफसी बैंक में उसका एक सैलरी अकाउंट व दूसरा साझा अकाउंट पत्नी के साथ है. 12 जून को उसके दोनों अकाउंट से 42996 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. 15 जून को वह एटीएम से पैसे की निकासी करने पहुंचा, तब रुपये नहीं मिले. इसके बाद उसने देवघर में एचडीएफसी शाखा पहुंचकर दोनों खाते की डिटेल्स निकलवायी. पता चला कि उसके सैलरी खाते से एक व्यक्ति द्वारा अलग-अलग तरह से 12535 रुपये और पत्नी के साथ वाले साझे अकाउंट से दो लोगों द्वारा 30464 रुपये की निकासी कर ली गयी है. मामले में साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version