गंदगी के बीच बन रहा था भोजन, दुकानदार पर 5000 का जुर्माना

फूड सेफ्टी टीम ने मेला क्षेत्र में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की जांच की, जहां गड़ब़डी मिलने पर जुर्माना भी लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 7:23 PM

संवाददाता, देवघर.

खाद्य सुरक्षा की टीम ने मेला क्षेत्र में लगातार जांच अभियान चला कर खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है. एक टीम ने शिवगंगा लेन, बाबा मंदिर आसपास, एसबी रॉय रोड, मीना बाजार के आस-पास खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गयी. इस दौरान 34 खाद्य पदार्थों की जांच की गयी, जिसमें 32 सही तथा दो गलत पाये गये. शिवगंगा लेन स्थित शिवशक्ति मारवाड़ी बासा के किचन में काफी गंदगी के बीच भोजन बनाने के कारा 5000 का जुर्माना लगाया गया. राज मारवाड़ी बासा में जले तेल को नष्ट करवाया गया. इसके अलावा दो ठेला दुकान के छोले में अखाद्य रंग मिलने पर नष्ट करवाया गया. दूसरी टीम ने स्टेशन रोड तथा सुभाष चौक स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों के 18 खाद्य पदार्थों की जांच की, जिसमें 17 सही तथा एक गलत पाये गये. मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, देवघर संजय कुमार, दिनेश मरांडी, अभिषेक आनन्द, मोईन अख्तर, एलटी संजय कमार वर्मा थे.——————————————————

फूड सेफ्टी टीम ने की छापेमारी, जला तेल करवाया नष्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version