20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे देवघर, स्थानीय कार्यकर्ताओं से किया संवाद, सत्संग आश्रम में आचार्य देव से मिले

आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत देवघर एयरपोर्ट से सीधे देवघर में आरएसएस के नगर संचालक सह गोशाला संचालक रोहित कुमार बरनवाल के घर पहुंचे. उनके आते ही उनकी मां गिरिजा देवी और परिवार की सदस्य किरण देवी ने तिलक लगाकर स्वागत किया.

देवघर : आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत मंगलवार दोपहर बाद देवघर पहुंचे. एयरपोर्ट पर संघ के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. डॉ भागवत स्थानीय कार्यकर्ता के आवास पर कुछ देर रुकने के बाद देवघर बंपास टाउन स्थित बैद्यनाथ गार्डेन पहुंचे, जहां उन्होंने तकरीबन 108 स्वयंसेवकों से संवाद किया. संवाद के दौरान आरएसएस प्रमुख ने स्थानीय स्वयंसेवकों को आनेवाले समय में संघ के कार्यक्रमों और राष्ट्र के निर्माण में वे कैसे सहभागिता दे सकते हैं, इस पर विस्तार से चर्चा की.

सत्संग आश्रम में आचार्य देव से विभिन्न मुद्दों पर की बात

तकरीबन छह से साढ़े छह के बीच डॉ भागवत श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र आश्रम पहुंचे. सबसे पहले आश्रम में उन्होंने श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र और बड़ मां को नमन किया. उसके बाद आरएसएस प्रमुख आचार्य देव अर्कद्युति चक्रवर्ती से मिले. इस दौरान आचार्य देव की पत्नी भी मौजूद थीं. तकरीबन दो घंटे डॉ भागवत वहां रुके और आचार्य देव से विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की. मिली जानकारी के अनुसार, आरएसएस प्रमुख ने देश की सामाजिक, धार्मिक सहित अन्य पहलुओं पर बातचीत की. इस मुलाकात के दौरान आचार्य देव ने भी बहुत सारी जानकारियां साझा कीं. बताया जाता है कि राष्ट्र के निर्माण में मठ-मंदिरों और आश्रमों की सहभागिता पर चर्चा हुई. बातचीत के दौरान आरएसएस प्रमुख ने देवघर के स्थानीय, प्रांतीय और देश स्तर के कुछ कार्यकर्ताओं से आचार्य देव का परिचय कराया.

नगर संचालक रोहित वर्णवाल के घर थोड़ी देर रुके आरएसएस प्रमुख

आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत देवघर एयरपोर्ट से सीधे देवघर में आरएसएस के नगर संचालक सह गोशाला संचालक रोहित कुमार बरनवाल के घर पहुंचे. उनके आते ही उनकी मां गिरिजा देवी और परिवार की सदस्य किरण देवी ने तिलक लगाकर स्वागत किया. इस अवसर पर रोशन राज, राहुल राज परिवार के कई लोग उपस्थित थे. इस प्रवास के दौरान श्री बरनवाल की बेटी ने आरएसएस प्रमुख को पेंटिंग भेंट की.

तीन घंटे विलंब से पहुंची दिल्ली की फ्लाइट

जिस फ्लाइट से आरएसएस प्रमुख देवघर आ रहे थे. उसे 1.30 बजे ही पहुंचना था. लेकिन फ्लाइट तकरीबन तीन घंटे विलंब यानी लगभग 4.30 बजे देवघर पहुंची, इस कारण वे देवघर विलंब से पहुंचे. सत्संग आश्रम में रात नौ बजे तक रुके, वहीं उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया और रात दस बजे जसीडीह से ट्रेन से कोलकाता रवाना हो गये.

ये सभी थे साथ

सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत के साथ प्रवास करने वालों में अखिल भारतीय सह प्रचारक अरुण कुमार जैन, क्षेत्रीय अधिकारी देवव्रत पाहन, रामनवमी प्रसाद, रामकुमार, अनिल ठाकुर, प्रांतीय अधिकारी सच्चिदानंद, अशोक श्रीवास्तव, संजय, धनंजय, प्रमोद, गोपाल, विभाग के विगेंद्र जी, जिले से गणेश लाल वर्णवाल, रोहित वर्णवाल, डॉ युगल किशोर चौधरी सहित कई अन्य स्वयं सेवक शामिल थे.

Also Read: देवघर : रात में सीख रहा था कार चलाना, असंतुलित होकर गाड़ी दुकान में धक्का मारते हुए पलटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें