आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 26 को देवघर में, सत्संग आश्रम जायेंगे

इस अवसर पर क्षेत्र के भंडारो काली मंदिर, चिहुंतिया काली मंदिर के अलावा बाबा दुखियानाथ महादेव मंदिर के मां दुखहरण काली मंदिर, कुशमाहा काली मंदिर में मां काली की पूजा पंडितों की देखरेख में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2023 5:14 AM
an image

देवघर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत 26 दिसंबर को देवघर आयेंगे. इस दौरान कुछ घंटे तक वे देवघर में रुकेंगे. आरएसएस प्रमुख 26 दिसंबर को दिल्ली से फ्लाइट से देवघर आयेंगे व आरएसएस से जुड़े एक व्यक्ति के घर विश्राम करने के बाद सत्संग आश्रम जायेंगे. सत्संग आश्रम में श्री श्री ठाकुर अनुकूलच चंद्र से जुड़ी स्मृतियों का दर्शन करेंगे व बबई दा से मुलाकात करेंगे. सत्संग आश्रम से संघ प्रमुख रांची के लिए रवाना हो जायेंगे. श्री भागवत के स्वागत की तैयारी आरएसएस कार्यालय द्वारा की जा रही है.


अग्रहण अमावस्या पर देर रात को हुई मां काली की पूजा

अग्रहण अमावस्या पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न काली मंदिरों में धूमधाम के साथ मां काली की पूजा की गयी. इस अवसर पर क्षेत्र के भंडारो काली मंदिर, चिहुंतिया काली मंदिर के अलावा बाबा दुखियानाथ महादेव मंदिर के मां दुखहरण काली मंदिर, कुशमाहा काली मंदिर में मां काली की पूजा पंडितों की देखरेख में की गयी. इस अवसर पर भंडारों में उदय राय की देखरेख में मां की प्रतिमा स्थापित कर देर रात को मां काली की पूजा संपन्न करायी गयी. पूजा संचालन में पंडित हनु झा, मंदिर संरक्षक सुगन मिश्रा ,अध्यक्ष राजेंद्र मंडल , बलराम पोद्दार, राम रावत, सत्यनारायण पोद्दार, लक्ष्मण शर्मा, मंटू बरनवाल, केशव बरनवाल भीम राव आदि ने अहम भूमिका निभायी. इस अवसर पर महाप्रसाद का भी वितरण किया गया .

Also Read: देवघर : शीतलहरी बढ़ते ही निगम ने 16 जगहों पर की अलाव की व्यवस्था

Exit mobile version