शरद पूर्णिमा पर महेंद्र मुनि स्कूल में कार्यक्रमों का आयोजन, प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा

शरद पूर्णिमा पर आरएसएस ने महेंद्र मुनि स्कूल में कार्यक्रमों का आयोजन किया. मौके पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं और विद्यार्थियों को प्राचीन परंपराओं के बारे में बताया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 8:09 PM

मधुपुर . शहर के पत्थलचपटी स्थित महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मधुपुर इकाई ने कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक नीरज कुमार ने कहा कि आज ही के दिन रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का जन्म हुआ था और शरद पूर्णिमा के दिन चांदनी रात में खीर को बनाकर रखने से अमृत वर्षा होती है. हमारी सनातन परंपरा है, जिसका उपयोग सबको करना चाहिए. उक्त अवसर पर विविध प्रकार के खेल, अंत्याक्षरी, प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसका संयोजन व्यवस्था प्रमुख विपिन कुमार व मुख्य शिक्षक राजेश कुमार और गणशिक्षक राम अचल यादव, मनोज कुमार, श्रीकांत आदि ने किया. कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध समिति से सरोज मिश्रा, राजू कोठारी, प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा, नगर के नगर संघ चालक ब्रह्मदेव मंडल समेत स्वयं सेवकों में गंगा नारायण सिंह, सचिन रवानी, संजय यादव, भारत लाल भैया, रवि रवानी, पप्पू यादव, नगर प्रचारक प्रिय रंजन, घनश्याम चौधरी, बालकृष्ण चौधरी, विनय कुमार, संजय मंडल, नीलू, शिवकुमार बथवाल, किशन बथवाल, विवेक कुमार, किशन कुमार विश्वकर्मा, विनोद तिवारी सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version