वरीय संवाददाता, देवघर . बिहार के लखीसराय से चिमनी ईंट लेकर दुमका जा रहा एक हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर नगर थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका मुख्य पथ पर स्थित धोबी टोला मुहल्ले के एक तीन मंजिले इमारत की सीढ़ी से जा टकराया. इसके बाद सोनी देवी समेत दो परिवारों के कमरों के दरवाजे से टकराते हुए रुक गयी. घटना सोमवार सुबह करीब 3:00 बजे की बतायी जा रही है. इस दौरान वहां एक एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. घटना से घरों की दीवारों में दरारें आ गयी हैं. लोगों ने बताया कि बड़ा हादसा टल गया. लोगों के मुताबिक हाइवा के चालक का संतुलन बिगड़ गया. घुमावदार मोड़ पर गाड़ी को वह नहीं मोड़ पाया, जिससे गाड़ी घर से जा टकरायी. मकानों में आयी दरारों के कारण इसके ढहने की आशंका घरवालों ने जतायी है और पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की हैं. इधर पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.
रात में सो रहे थे परिवार के लोग, तेज आवाज के कारण घर से बाहर निकले
दु्र्घटना के दौरान तीन मंजिला इमारत में रह रहे परिवार के सदस्य सो रहे थे. अनियंत्रित हाइवा ट्रक के धक्के के जोरदार आवाज से घर व आसपास के लोगों की नींद खुल गयी. बाहर का नजारा देखकर सभी एक पल के लिये स्तब्ध रह गये. घर से लोग डर के कारण बाहर सड़क पर निकल गये और घटना की सूचना नगर थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच की. इधर चालक व खलासी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गये.
॰घर व आसपास के लोगों की नींद खुल गयी, घर से लोग डर के कारण बाहर सड़क पर निकल गये॰बिहार के लखीसराय से चिमनी ईंट लेकर दुमका जा रहा था हाइवा, चालक-खलासी मौके से हुए फरारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है