धार्मिक स्थल पर नुकसान पहुंचाने के आरोप में चार पर प्राथमिकी

करौं के बसकुपी के धार्मिक स्थल में किया था हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 7:16 PM
an image

करौं. थाना क्षेत्र के बसकुपी स्थित धार्मिक स्थल में पिछले बुधवार की रात को असामाजिक तत्वों की ओर से तोड़फोड़ किये जाने के मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसमें धार्मिक स्थल से झंडा उखाड़ने, तोड़फोड़ व मूर्ति को क्षति, धार्मिक परिसर में सिगरेट-बड फेंक देने आदि का आरोप लगाया गया है. इस कांड में संलिप्त क्षेत्र के ही नागदेरी गांव के चार युवकों के ऊपर कांड संख्या 50/24 दर्ज किया गया है. जिसमें इशहाक अंसारी, अशरफ अंसारी, फुरकान अंसारी, आलम अंसारी पर भादवि की धारा 298, 299, 191, 351, 352,302, व 196 लगाया है. आरोपी के धर पकड़ के लिए थाना प्रभारी अमर कुमार के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version