स्वच्छता के प्रति जागरूक करने दौड़े युवा-युवतियां

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा के निर्देश पर नगर निगम के तत्वावधान में सुबह में स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें शहर के पुरुष व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 8:25 PM

संवाददाता, देवघर. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा के निर्देश पर नगर निगम के तत्वावधान में सुबह में स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें शहर के पुरुष व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. यह नेता जी इंडोर स्टेडियम से शुरू होकर कचहरी रोड, नगर थाना, आर मित्रा स्कूल, टावर घड़ी, राय एंड कंपनी, बजरंगी चौक होते हुए केके एन स्टेडियम में समापन किया गया. स्वच्छता दौड़ के पुरुष वर्ग में मुरारी कुमार व महिला वर्ग में कंचन कुमारी ने प्रथम स्थान लाया. वहीं, पुरुष वर्ग में संजीत कुमार व कपिल देव और महिला वर्ग में इंदू कुमारी क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. विजेताओं को दो अक्तूबर को सम्मानित किया जायेगा. दौड़ शुरू होने से पहले निगम की ओर से सभी धावकों को टी-शर्ट व टोपी दी गयी. केके एन स्टेडियम में लस्सी व पानी वितरित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी सतीश कुमार दास, नोडल पदाधिकारी शशि शेखर सुमन, एसएचजी ग्रुप की अलका सोनी, श्वेता कुमारी, सभी सिटी मैनेजर, सभी अभियंता, सुपर वाईजर आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

नृत्य, गीत व भाषण के जरिये स्वच्छता का बताया महत्व

नगर निगम परिसर में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.नृत्य, संथाली नृत्य, स्वच्छता गान, स्वच्छता भाषण, नुक्कड़ नाटक आदि का मंचन कर उपस्थित लोगों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी. कार्यक्रम की शुरुआत उप नगर आयुक्त सागरी बराल ने की. इसके बाद इसके बाद डॉल्फिन डांस एकेडमी की बच्चियों ने गणेश वंदना के साथ पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी. इसके बाद स्वच्छता का महत्व बताते हुए बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने संथाली नृत्य, बीआइटी देवघर के विद्यार्थियों ने गान, रेडक्राॅस सोसाइटी के सदस्यों ने नाटक, आर मित्रा टेन प्लस टू स्कूल के विद्यार्थियों ने भाषण, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वच्छता डांस, मोहन के सांभव कला जत्था ने नुक्कड़ नाटक, मध्य विद्यालय विवेकानंद देवघर के विद्यार्थियों ने डांस की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में नगर निगम के सभी सहायक नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, अभियंता, एसएचजी ग्रुप की महिला व पवन टमकोरिया आदि मौजूद थे.

——————————————————————————-

जागरुकता. नगर निगम की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनदौड़ में पुरुष वर्ग में मुरारी व महिला वर्ग में कंचन विनर

दो अक्तूबर को दौड़ विजेता प्रतिभागी किये जायेंगे सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version