इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में मधुपुर कॉलेज की टीम बनी उप विजेता
एसकेएमयू के कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह की ओर से रनर अप की ट्रॉफी दी
मधुपुर. स्थानीय महाविद्यालय परिसर में शनिवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती ने क्रिकेट टूर्नामेंट में उपविजेता खिलाड़ी व टीम मैनेजर को बधाई दी. बताया जाता है कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अंतर्गत अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मधुपुर कॉलेज की क्रिकेट टीम दुमका गयी थी. इसमें मधुपुर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंचकर उप विजेता रही. मधुपुर के कई खिलाड़ियों को अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया. साथ ही एसकेएमयू के कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह की ओर से रनर अप की ट्रॉफी दी गयी. जिसे खिलाड़ियों ने महाविद्यालय को सुपुर्द किया. इस अवसर पर टूर्नामेंट में रनर अप का सर्टिफिकेट सभी खिलाड़ियों के लिए विश्वविद्यालय से भेजी गयी थी. मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों और टीम मैनेजर शिव नंदन राय को अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है