तिरंगा रैली में सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणों ने दिखायी भागीदारी
कचुवासोली मुखिया की अगुवाई में तिरंगा रैली निकाली गयी. रैली में पंचायत क्षेत्र के लगभग सभी स्कूलों के बच्चों व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों व ग्रामीणों ने देशभक्ति से जुड़े नारे लगाये.
पालोजोरी . कचुवासोली मुखिया कुमार राजीव रंजन उर्फ निवास मंडल की अगुवाई में बुधवार को प्रखंड के कचुवासोली पंचायत में तिरंगा रैली निकाली गयी. इस रैली में पंचायत क्षेत्र के लगभग सभी स्कूलों के बच्चों व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. तिरंगा यात्रा गुलालडीह स्कूल मैदान से शुरू हुआ और मुख्य सड़क से भारतीय स्टेट बैंक कुरूआ होते हुए पंचायत के लगभग सभी गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान बच्चों व ग्रामीणों ने देशभक्ति से जुड़े नारे लगाये और स्वाधीनता दिवस को गर्व पूर्वक मनाने का निर्णय लिया. मौके पर बच्चों व ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्र के प्रति अपना सम्मान जताया. वहीं मुखिया ने ग्रामीणों को हर घर झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया ओर अपने निजी खर्च पर ग्रामीणों को राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराया. मौके पर पंचायत के सचिव मनोज कुमार, उपमुखिया गौतम यादव, ग्राम प्रधान कैलाश प्रसाद मंडल, वार्ड सदस्य राजेश सोरेन, दीपनारायण सिंह, सदीप चौधरी, गुलालडीह स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य राजकिशोर सिंह, मिडिल स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, सहायक शिक्षक सुमित कुमार के अलावे पवन मिर्धा, सुधीर मंडल, उमाकांत यादव, दिगंबर यादव सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है