Loading election data...

रिखिया में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या, पांच पर मामला दर्ज

रिखिया थाना क्षेत्र के बंका गांव स्थित धरपा टोला में सोमवार को एक तालाब से बंका गांव के मयूरनाथ टोला निवासी और ग्रामीण चिकित्सक प्रमोद यादव (57 वर्ष) का शव बरामद किया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि उनकी बेरहमी से हत्या की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 7:54 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर (देवघर).

रिखिया थाना क्षेत्र के बंका गांव स्थित धरपा टोला में सोमवार को एक तालाब से बंका गांव के मयूरनाथ टोला निवासी और ग्रामीण चिकित्सक प्रमोद यादव (57 वर्ष) का शव बरामद किया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि उनकी बेरहमी से हत्या की गयी है. मृतक के शरीर और आंखों पर तीर जैसे धारदार हथियार से कई बार वार किये गये थे. हत्या के बाद, साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को तालाब में फेंक दिया गया था. मृतक के पुत्र भवेश कुमार ने अपने पिता की हत्या का आरोप गांव के ही धरपा टोला के निवासी नूनदेव पुजहर, सोहन दास, मेघु पुजार, किसन पूजहर और हीरा पुजहर पर लगाया है. उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि रविवार को उनके पिता दोपहर करीब दो बजे मवेशी चराने के लिए घर से निकले थे. शाम को मवेशी तो घर लौट आये, लेकिन उनके पिता नहीं लौटे. परिवार ने रात भर उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अगली सुबह, जब खोजबीन के दौरान तालाब में शव तैरते हुए देखा गया. बताया जाता है कि, मृतक के परिवार और आरोपियों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय कुमार, पंचायत मुखिया रंजीत प्रधान, पूर्व पंसस चंद्रशेखर यादव और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, देवघर भेज दिया गया. पुलिस ने भवेश कुमार के आवेदन पर पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.—————————————————————————————–

तालाब से बरामद हुआ शव, शरीर व आंखों पर तीर जैसे हथियार से वार के निशान

मृतक के बेटे के बयान पर मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी पुलिस

आरोपियों व मृतक के परिवार के बीच पहले से चल रहा था विवाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version