परिवार नियोजन स्टॉल पर उपलब्ध सुविधाओं से कराया अवगत, सारथी ऑन व्हील लोगों को करेगा जागरूक

अनुमंडलीय अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. लाभार्थियों को अस्पतालों में उपलब्ध सुविआओं की जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 8:40 PM

मधुपुर . अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन संबंधी स्टॉल लगाये गये. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पद्मिनी देवी व डा. शाहिद ने किया. मौके पर सारथी ऑन व्हील को भी रवाना किया गया, जो गांवों मे लोगों को जागरूक करेगा. परिवार नियोजन जागरूकता को लेकर अस्पताल के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी भी निकाली गयी. मौके पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति परिवार स्वास्थ्य मेला को सफल बनाना है. डा शाहिद ने कहा कि अस्पताल में मिलने वाली सभी सुविधा उपलब्ध है. इसके तहत स्थायी और अस्थायी विधि का लाभार्थी अपनी इच्छानुसार चयन कर सकते है. अस्थायी विधि के तहत महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी किया जाता है, जिसमें लाभार्थी को नि:शुल्क दवा सहित प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. बताया कि छोटा परिवार सुखी परिवार के लिए परिवार नियोजन की कोई भी विधि निशुल्क अस्पताल में उपलब्ध है. लाभार्थी अपनी इच्छानुसार उसका चयन कर सकते है. अस्थायी विधि में माला एन, कंडोम, गर्भनिरोधक गोली, गर्भनिरोधक सुई, अंतरा, कॉपर-टी आदि उपलब्ध है. कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र में लड़की की शादी नहीं करनी चाहिए. जबकि पुरुष का 21 वर्ष के बाद ही शादी का सही उम्र है. मौके पर आयुष चिकित्सक डा. संजीत, डा इकबाल, परिवार नियोजन बीटीटी डिंपल कुमारी, मो. शाहिद, मो. अली, इमरान अंसारी, रत्नेश कुमार, अजय कुमार दास, मलय खां, सुमित कुमार, शशि कुमार समेत सभी सहिया साथी व सहिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version