सदर अस्पताल में 24 घंटे में तीन बार हो साफ-सफाई: सीएस
बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार में सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई.
संवाददाता, देवघर:
बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार में सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. सीएस ने कहा कि सदर अस्पताल में हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले, इसका अस्पताल प्रबंधन विशेष ध्यान रखें. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा इसके लिए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्धारित समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि, अस्पताल में चिकित्सकों व कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर में नाम के साथ उनका फोन नंबर भी लिखें. इसके लिए टीम का भी गठन किया गया है. उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि, 24 घंटे में कम से कम तीन बार साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित हो. इसके अलावा दवा पर्याप्त मात्रा में रहे, आक्सीजन सिलिंडर हमेशा तैयार रहे, कभी भी किसी को ऑक्सीजन की जरूरत हो सकती है. जांच करते रहें कि सिलेंडर में आक्सीजन है या नहीं. साथ ही सभी वार्ड में गार्ड व वार्ड बाय तैनात रहने को कहा गया है, जरूरत पड़े तो वार्ड बॉय को बढ़ाया भी जा सकता है. वहीं अस्पताल में लगाये गये फायर फाइटिंग सिस्टम को जल्द से जल्द चालू कराने को कहा है. इसके लिए बिजली क्नेक्शन देकर चालू करने को कहा गया. इसके लिए एक कर्मी को प्रशिक्षण भी कराया जायेगा, जो अस्पताल में तैनात रहेंगे. बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन, डॉ चित्तरंजन पंकज, डॉ रवि कुमार, डॉ शंकर लाल मुर्मू, डॉ प्रियंका, डॉ राजीव कुमार, डॉ अनिकेत, डॉ परमजीत कौर, डीपीएम निरज भगत, सुनिल मणी त्रिपाठी, अस्पताल प्रबंधक अनिमेश घोष समेत सभी वार्ड के इंचार्ज थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है