नये साल के स्वागत के लिए तैयार है सहरजोरी का पिकनिक स्पॉट

सहरजोरी जंगल, प्रकृति के साथ मनाये वनभोज

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 10:53 PM

चितरा. चितरा थाना के निकट स्थित लगभग छह सौ हेक्टेयर में फैले सहरजोरी जंगल में प्रत्येक वर्ष नये साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में दूर-दूर से सैलानी आते हैं. यहां की हरियाली को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. कुछ समय के लिए लोग अपना मानसिक तनाव भी भूल जाते हैं. मालूम हो कि इस जंगल में आसपास के गांवों से लोग पिकनिक मनाने आते ही हैं. यहां जामताड़ा, कर्माटांड़, बगदाहा, देवघर समेत अन्य स्थानों से लोग प्रति वर्ष पिकनिक मनाने पहुंचते हैं और प्रकृति के साथ पिकनिक का आनंद उठाते हैं. वन कर्मी के अनुसार जंगल में रंग बिरंगी पक्षी और सरीसृप सैलानियों को बरबस आकर्षित करते हैं. जंगल विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे के साथ साथ तरह तरह के वृक्षों से लोगों के मन को शांति मिलती है. सैलानियों को यहां पिकनिक मनाना काफी अच्छा लगता है.

जिला मुख्यालय से कैसे पहुंचे:

देवघर जिला मुख्यालय से सहरजोरी की दूरी लगभग 50 किलोमीटर व सारठ चौक से जंगल की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है. देवघर से सारठ और सारठ चितरा मुख्य किनारे सहरजोरी स्थित है. पिकनिक मनाने के लिए अपने वाहनों से यहां पहुंच सकते हैं.—————–

नए वर्ष में आयें सहरजोरी जंगल, प्रकृति के साथ मनाये वनभोजलगभग 600 हेक्टेयर में फैला है सहरजोरी जंगल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version