23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू हुई सहरसा-भागलपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल, 50 से अधिक लोकल ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट

आज से सहरसा से भागलपुर के रास्ते देवघर तक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. वहीं आद्रा मंडल और हावड़ा मंडल में पावर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रद्द हैं, जबकि कई का रूट डयवर्ट किया गया है.

Deoghar News. आज से सहरसा से भागलपुर के रास्ते देवघर तक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. हर रोज 4:25 पर ट्रेन सहरसा से भागलपुर के रास्ते देवघर के लिए खुलेगी और 12:45 पर देवघर पहुंचेगी. आठ कोचों की यह ट्रेन इएमयू होगी, जो इलेक्ट्रिक से चलेगी. ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारियों की मानें, तो सहरसा से यह ट्रेन मानसी, खगड़िया, सुलतानगंज, भागलपुर, बांका के रास्ते देवघर तक जायेगी. सहरसा-देवघर के बीच इस ट्रेन का लिमिटेड स्टॉपेज होगा. इसमें यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लगेगा. रेल अधिकारियों ने बताया कि सहरसा से देवघर पहुंचने के बाद यह ट्रेन फिर वापस देवघर से सहरसा के लिए रात में पहुंचेगी. पूर्वी रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के सौजन्य से यह ट्रेन चलायी जा रही है. साथ ही अधिकारियों ने यह कहा कि पूरे सावन सहरसा से देवघर के बीच रोजाना इस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

सुबह 4:25 पर सहरसा से खुलकर दोपहर 12:45 पर पहुंचेगी देवघर

सहरसा से मुंगेर भागलपुर के रास्ते देवघर तक श्रावणी मेला ट्रेन का परिचालन रविवार सुबह से शुरू हुआ. यह ट्रेन 05522, सुबह 4:25 सहरसा जंक्शन से खुलेगी. सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, मानसी, खगड़िया, सबदलपुर, मुंगेर, सुलतानगंज, भागलपुर, बांका के रास्ते देवघर दोपहर 12:45 पर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दोपहर 1:10 पर 05521 बनकर देवघर से सहरसा के लिए खुलेगी. शाम 7:45 सहरसा जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन का 31 अगस्त तक रोजाना परिचालन किया जायेगा.

सात घंटे में सहरसा से देवघर

हाजीपुर जोन के पीसीओएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सहरसा से भागलपुर के रास्ते देवघर तक के लिए श्रावणी मेला ट्रेन दी जा रही है. रविवार सुबह 4:25 पर सहरसा जंक्शन से यह ट्रेन देवघर के लिए खुली. इसे लेकर शनिवार देर रात सहरसा को रैक उपलब्ध करा दिया गया था. सहरसा से देवघर सात घंटे में श्रावणी मेला स्पेशल पहुंचेगी. आठ कोचों की ट्रेन होगी और लिमिटेड स्टॉपेज होगा. बीते सप्ताह प्रभात खबर ने कांवरिया की समस्या को प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद मामले को ऑपरेटिव विभाग के शीर्ष अधिकारियों को अवगत कराया गया था.

प्रभात खबर ने कांवरिया की समस्या को प्रमुखता से उठाया था

हाजीपुर जोन के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सहरसा से भागलपुर के रास्ते देवघर के लिए श्रावणी मेला ट्रेन रोजाना चलायी जायेगी. रविवार से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. प्रभात खबर ने कांवरियों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद अखबार में छपी खबर को परिचालन विभाग को अवगत कराया गया था.

आद्रा मंडल में पावर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें डायवर्ट कुछ रहेंगी रद्द

इधर, आद्रा मंडल के कोटशिला बरबेंदा रेलखंड पर विकास कार्यों को लेकर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इसे लेकर कुछ ट्रेनों के समय व मार्ग में बदलाव किया गया है, तो कुछ को रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस 25 जुलाई को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर हटिया एक्सप्रेस 24 से 30 जुलाई तक निर्धारित मार्ग चांडिल पुरुलिया कोटशिला मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल गुंडा बिहार मूरी होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 27 और 30 जुलाई को अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 18036 हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन 27 और 29 जुलाई को अपने निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी.

आज रद्द है टाटा- बरकाकाना- टाटा पैसेंजर

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत टाटानगर और खड़गपुर रेलखंड पर विकास कार्य के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इससे ट्रेन संख्या 08151 और 08152 टाटानगर बरकाकाना टाटानगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 23 जुलाई को रद्द है.

25 से 28 जुलाई तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा डिविजन में तालगोरिया और बोकारो के बीच नयी लाइन (दोहरीकरण) का निर्माण किया जायेगा. इस कारण रांची रेल डिविजन की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी.वहीं, ट्रेन संख्या 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक बोकारो स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी.

इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी के रास्ते चलेगी. ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 25 जुलाई को परिवर्तित मार्ग कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर, खड़गपुर होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 12801/12802 पुरी-नयी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग पुरुलिया, अनारा, भोजुडीह, खानूडीह, गोमो होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 25 और 28 जुलाई को परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल 28 जुलाई को मुरी, बरकाकाना, चंद्रपुरा के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

रखरखाव कार्य के कारण हावड़ा मंडल में मेगा ब्लॉक, आज 52 लोकल ट्रेनें रद्द

ट्रेनों के सुचारू व सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर रेलवे द्वारा ट्रैक, सिग्नल और ओवरहेड विद्युतीकरण (ओएचइ) का रखरखाव किया जाता है. इसी प्रक्रिया के तहत शनिवार (22 जुलाई) को हावड़ा मंडल में ट्रैक, सिग्नल और ओवर हेड विद्युत उपकरणों का रखरखाव कार्य शुरू हुआ. 22 जुलाई से शुरू रखरखाव कार्य 23 जुलाई रविवार को भी चल रहा. इस दौरान हावड़ा मंडल के हावड़ा-बर्दवान (कॉर्ड लाइन), हावड़ा-बंडेल-नैहाटी, बर्दवान-हावड़ा, कटवा-अजीमगंज और खाना-गुमानी सेक्शनों में मेगा ब्लॉक रहेगा. मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण हावड़ा मंडल में 22 जुलाई को जहां 52 ट्रेनें रद्द रहीं. वहीं, 23 जुलाई को भी इतनी ही लोकल ट्रेनों के रद्द रहने की जानकारी रेलवे द्वारा दी गयी है.

रद्द ट्रेनों का लिस्ट

रखरखाव कार्य के कारण के कारण 23 जुलाई को हावड़ा स्टेशन से 37363, 37827, 37229, 37237, 37819, 37651, 37055, 36825, 36827, 36829, 36831, 36033, 37915, आरामबाग स्टेशन से 37364, बंडेल से 37536, 3753 8, 37242, 37244, 37749, नैहाटी स्टेशन से 37535, 37537, बर्दवान स्टेशन से 37832, 36834, 36836, 36838, 36840, 36844, 03587, मेमारी स्टेशन से 37652, सेवड़ाफुली स्टेशन से 37056, बारुईपाड़ा स्टेशन से 32412, सियालदह स्टेशन से 32411, 32227, 32229, 32231, 32233, चंदनपुर स्टेशन से 36034, डानकुनी स्टेशन से 32228, 32230, 32232, 32234, रामपुरहाट स्टेशन से 03588, कटवा स्टेशन से 37748, 37924, 03095, 03097, 03035 और अजीमगंज स्टेशन से 03096, 03098, 03036 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के गंतव्य स्टेशन में बदलाव किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें