संत बलदेव दास जयंती समारोह में देश भर से पहुंच रहे लोग, प्रवचन व भजन का आयोजन
महिला विकास मंडल एवं सत्संग भवन द्वारा आयोजित संत बलदेव जयंती समारोह में देश भर से लोग पहुंच रहे हैं. सोमवार को भजनों के मधुर गान पर श्रोता मंत्रमुग्ध दिखे.
संवाददाता, देवघर : महिला विकास मंडल एवं सत्संग भवन द्वारा आयोजित संत बलदेव जयंती समारोह में देश भर से लोग पहुंच रहे हैं. सोमवार को भजनों के मधुर गान पर श्रोता मंत्रमुग्ध दिखे. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह भजन से हुई, जिसमें संगीता शर्मा, मुन्नी देवी, गायत्री देवी, रमा दायमा, झाबर मल शर्मा, सीता बथवाल सहित दो दर्जन महिलाओं ने भजन प्रस्तुत किये. शाम चार बजे संतों का प्रवचन शुरू हुआ. इसमें मानस मुक्ता यशोमति जी ने रामायण के विविध प्रसंगों का उदाहरण देते हुए मानव कल्याण की राह बतायी. संत अंगद जी महाराज ने शिष्य-गुरु संबंधों व सिद्ध साधकों के विषय में बताया. उन्होंने बाबा बलदेव दास जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. शाम छह बजे से भजन संध्या व रात में जागरण हुआ. बाबा बलदेव दास जी के जसीडीह आराम भवन स्थित आश्रम से दिनेश शर्मा के साथ आये बाबा के भक्तों ने मधुर भजनों के गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. जागरण में श्री श्याम कीर्तन मंडल का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम में लखनऊ से संजय अग्रवाल, अनुपमा अग्रवाल, कोलकाता से मनीष बंका, अंजू बंका, विजय शर्मा, गोविंद प्रकाश सहित कई भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रीता बथवाल, सीता बथवाल, रुपा छावछरिया, किरण रुंगटा, रेणु सिंहानिया, सरला अग्रवाल, सुमन बाजला, शारदा रुंगटा, किशनी बाई, सुमिया बाई, सुमित्रा ड्रोलिया सहित महिला मंडल सभी सदस्य लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है