अज्ञात वाहन के धक्के से सैलून संचालक की मौत

नगर थाना क्षेत्र के जटाही मोड़ से देवघर कॉलेज के बीच स्थित फर्नीचर मॉल के सामने सोमवार रात को अज्ञात वाहन एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकला. घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 8:45 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के जटाही मोड़ से देवघर कॉलेज के बीच स्थित फर्नीचर मॉल के सामने सोमवार रात को अज्ञात वाहन एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकला. इसकी सूचना पाकर नगर थाना गश्ती दल सहित पीसीआर पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और करीब 12:45 बजे घायल बाइक सवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कृष्णापुरी मुहल्ला निवासी दिवाकर ठाकुर (42 वर्ष) के रूप में की गयी, जो मूल रूप से जसीडीह थाना क्षेत्र के कोठिया गांव का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक, दिवाकर नगर थानांतर्गत बिलासी टाउन बैद्यनाथ टॉकीज के समीप अपना सैलून चलाता था. हर दिन सुबह में वह अपना सैलून कृष्णापुरी आवास से जाता था व दिन भर काम करने के पश्चात रात में वापस आवास पर लौटता था. सोमवार को वह देर रात तक वापस नहीं लौटा. पत्नी सुनीता देवी ने दिवाकर को कई बार कॉल की थी, किंतु उसने रिसिव नहीं किया. इसी बीच रात में करीब 11 बजे पुलिस ने सुनीता को कॉल कर उसके पति के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी. इसके बाद परिजनों के साथ वह सदर अस्पताल पहुंची, तो पति को मृत पाया. पत्नी के मुताबिक, सैलून से रात में वापस घर लौटने के दौरान बाइपास रोड पर फर्नीचर मॉल के सामने अज्ञात वाहन के धक्के से दिवाकर घायल हुए और उनकी मौत हो गयी. इधर, सदर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब 12:30 बजे उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित करते हुए सूचना करीब 01:15 बजे बैद्यनाथधाम ओपी को भेजी गयी. मंगलवार सुबह में बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. इस दौरान ओपी प्रभारी एएसआई राजकुमार टुडू ने मृतक की पत्नी सुनीता देवी का बयान भी रिकॉर्ड कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए नगर थाने को भेज दिया.

परिजन पहले कह रहे थे हत्या की बात, सीसीटीवी जांच से स्पष्ट हुआ मामला

परिजन पहले मामले को संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगा रहे थे. इसके बाद मंगलवार सुबह करीब 11 बजे नगर थाने के एसआइ धर्मवीर भगत ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. इस क्रम में घटनास्थल के समीप की एक दुकान में लगे सीसीटीवी को भी उन्होंने खंगाला, जिससे पता चला कि यह घटना सड़क हादसा है.

—————————————–

– नगर थाना क्षेत्र के जटाही मोड़ से देवघर कॉलेज के बीच स्थित फर्नीचर मॉल के सामने सोमवार रात में हुई दुर्घटना

-घटना की सूचना पाकर नगर थाना गश्ती दल व पीसीआर टीम पहुंची

-घटनास्थल से घायल सैलून संचालक को उठाकर पहुंचाया सदर अस्पताल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version