समग्र शिक्षा अभियान: पढ़ाई छोड़ चुके 727 बच्चे फिर थामेंगे बस्ता, सेतु गाइड के तहत मिलेगा विशेष प्रशिक्षण
समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जनवरी 2023 से छह फरवरी 2023 तक देवघर के सीआरपी के द्वारा ड्रॉप आउट बच्चों का सर्वे किया गया था. सर्वे रिपोर्ट का आंकड़ा विभाग के प्रबंध पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. पांच से कम बच्चों को स्कूल के स्तर पर ही प्रशिक्षण दिया जायेगा.
देवघर जिले में कक्षा दो से आठवीं तक की पढ़ाई बीच में छोड़ देने वाले 727 छात्र-छात्राओं को फिर से शिक्षा मिलेगी. ये बच्चे एक बार फिर से बस्ता थामेंगे और पढ़ाई कर सकेंगे. सेतु गाइड कार्यक्रम के तहत इन बच्चों को छह माह का गैर-आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए ड्रॉप आउट बच्चों को प्रत्यक्ष नामांकन के रूप में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, झारखंड आवासीय विद्यालय, विशेष कोटि के आवासीय विद्यालय, छह से सात साल के बच्चों का कक्षा एक में नामांकन, कम समय के लिए स्कूलों से अनियमित रहने वाले बच्चों का कक्षा दो से आठवीं तक में प्रत्यक्ष नामांकन, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का समेकित शिक्षा कार्यक्रम के तहत नामांकन किया जायेगा.
मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग
समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जनवरी 2023 से छह फरवरी 2023 तक देवघर के सीआरपी के द्वारा ड्रॉप आउट बच्चों का सर्वे किया गया था. सर्वे रिपोर्ट का आंकड़ा विभाग के प्रबंध पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर पांच से कम बच्चों को स्कूल के स्तर पर ही प्रशिक्षण दिया जायेगा. पांच से अधिक बच्चे होने पर सेतु गाइड के तहत विभिन्न प्रखंडों में सेंटर खोल कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा. वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए जिलास्तर से विभाग को खर्च से संबंधित प्रस्ताव भी भेजा गया है.
प्रखंडवार ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या एक नजर में
प्रखंड बच्चों की संख्या
देवघर 81
देवीपुर 71
करौं 65
मधुपुर 79
मारगोमुंडा 68
मोहनपुर 77
पालोजोरी 82
सारठ 75
सारवां 62
सोनारायठाढ़ी 67