नदी घाटों से धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू का उठाव
करौं व पाथरोल थाना क्षेत्र के बालू माफिया बेखौफ
करौं. पाथरोल थाना क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से लगातार बालू का धड़ल्ले से उठाव किया जा रहा है. अवैध बालू उठाव पर एक तरफ जहां प्रशासन सख्त है. वहीं, पाथरोल थाना क्षेत्र में वर्तमान समय में इसकी अनदेखी की जा रही है. अवैध बालू उठाव के कारण सरकार को लाखों रुपये का राजस्व की क्षति हो रही है. हालांकि की समय-समय पर पुलिस-प्रशासन खानापूर्ति के तौर पर अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, लेकिन उसे पूर्ण रूप से रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं. बालू उठाव के कारण क्षेत्र की नदियों का अस्तित्व खतरे में आ चुकी है. जैसे-तैसे बालू उठाव के कारण नदियों की सूरत बिगड़ रही है. जलस्रोत नीचे चला गया है. बताया जाता है कि पाथरोल व करौं के जसोबांध, जयंती नदी, पतरो नदी, ताराडंगाल, झिलुवा, ढकवा, हरिपुर नदी घाटों से बेरोक टोक बालू उठाव होने से नदियां सिमटने के कगार पर है. यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में जला स्तर पूरी तरह से खत्म हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है