बढ़ायी गयी न्यूनतम मजदूरी दर के अनुरूप मानदेय भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मी रहे हड़ताल पर

मधुपुर के नगर परिषद कर्मियों ने अपनी मांग को लेकर नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. कर्मियों के प्रदर्शन के कारण शहर के कई मोहल्लों में कचरे का उठाव नहीं हो सका

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 7:43 PM

मधुपुर . सरकार द्वारा बढ़ायी गयी न्यूनतम मजदूरी दर के अनुसार मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया. नगर परिषद के पारिश्रमिक कर्मी व सफाई कर्मियों ने सामूहिक रूप से सांकेतिक रूप से एक दिवसीय हड़ताल भी की. अपनी मांग को लेकर कर्मियों ने नगर परिषद के मुख्य द्वार को भी बंद कर दिया व जमकर नारेबाजी की. गेट बंद कर दिये जाने और कर्मियों के विरोध प्रदर्शन के कारण कार्यालय को विलंब से खोला गया. सफाई कर्मियों के सांकेतिक हड़ताल पर चले जाने से सभी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में कचरे का उठाव नहीं हो पाया और कई इलाके में गंदगी पसरी रही. मौके पर नगर परिषद कर्मी संघ के अध्यक्ष भीम राम ने कहा कि सरकार ने एक अप्रैल से ही न्यूनतम दर पर मानदेय भुगतान संबंधी आदेश को लेकर नगर परिषद कार्यालय को पत्र प्रेषित कर दिया है. इसके बावजूद परिषद के पदाधिकारी न्यूनतम दर पर मानदेय का भुगतान नहीं कर रहे हैं. बताया जाता है कि सफाई कर्मी समेत नगर परिषद के कुल 104 कर्मी हड़ताल पर रहे. वहीं प्रदर्शनकारियों कर्मियों ने बताया कि इस दौरान किसी तरह की वार्ता किसी संबंधित अधिकारी से नहीं हो पायी है. कर्मियों ने कहा कि मांग नहीं मानी गयी तो आगे भी हड़ताल जारी रह सकता है. विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर परिषद के दर्जनों कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version