सांसद खेल महोत्सव व उड़ान-3: रनथॉन की तैयारी अंतिम चरण में, सभी प्रतिभागियों को मेहमान का दर्जा
मैराथन दौड़ की शुरुआत रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ से सुबह छह बजे होगी. इसे सांसद डॉ निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी अन्नुकांत दुबे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पुरुष और महिला दौड़ की शुरुआत और समापन एक ही जगह रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में है तथा दोनों की दूरी और समय अलग-अलग है.
सांसद खेल महोत्सव व उड़ान-3 के अंतर्गत देवघर रनथॉन का आयोजन 19 मार्च को किया जायेगा. इसमें 10 हजार से अधिक महिला-पुरुषों के हिस्सा लेने की संभावना है. आयोजन समिति के सदस्यों ने रनथॉन को लेकर प्रेसवार्ता की. इसमें आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी आलोक मल्लिक ने कहा कि रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब संयुक्त तत्वावधान में 19 मार्च को सांसद डॉ निशिकांत दुबे द्वारा संपोषित सांसद खेल महोत्सव रनथॉन का आयोजन किया जा रहा है.
रनथॉन की तैयारी अंतिम चरण में है. सभी प्रतिभागियों को मेहमान का दर्जा दिया जायेगा. उन्हें सम्मान के रूप में टी-शर्ट दिया जायेगा. मैराथन दौड़ की शुरुआत रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ से सुबह छह बजे होगी. इसे सांसद डॉ निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी अन्नुकांत दुबे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पुरुष और महिला दौड़ की शुरुआत और समापन एक ही जगह रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में है तथा दोनों की दूरी और समय अलग-अलग है.
पहले पुरुषों को सुबह छह बजे रवाना किया जायेगा तथा इसके आधे घंटे बाद 6:30 बजे महिलाओं की दौड़ शुरू होगी. इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को सुबह चार बजे से पांच बजे तक आरके मिशन में रिपोर्ट करना होगा. सुबह 5.30 बजे के बाद गेट बंद कर दिया जायेगा. प्रतिभागियों को निर्धारित समय के अंदर मैदान में प्रवेश करना होगा. अब तक हुए रजिस्ट्रेशन के आधार पर लगभग 10 हजार प्रतिभागियों के दौड़ में हिस्सा लेने की संभावना है.
किसी कारण से 18 मार्च तक रजिस्ट्रेशन से वंचित धावक-धाविकाओं को 19 मार्च की सुबह चार से पांच बजे तक ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की विशेष सुविधा प्रदान की जायेगी. महिलाओं का रनथॉन पांच किमी व पुरुषों का 10 किमी होगा. पुरुषों की दौड़ आरके मिशन से शुरू होकर जटाही मोड़, बरमसिया चौक, आंबेडकर चौक, सत्संग आरओबी, शंख मोड़, सत्संग आश्रम, कोरियासा मोड़, देवसंघ मोड़, बम्पास टाउन, बाजला चौक, बजरंगी चौक, राय एंड कंपनी, टावर चौक, पटेल चौक, कॉलेज रोड, बिजली ऑफिस, तिवारी चौक होते हुए आरके मिशन में समाप्त होगी.
वहीं महिलाओं की दौड़ शंख मोड़ से मुड़कर सुभाष चौक, बाजला चौक से उसी रूट को फॉलो करेगी. मैराथन दौड़ की समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह होगा. प्रथम, द्वितीय और तृतीय को क्रमशः 20, 15 और 10 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान किये जायेंगे. वहीं सात लोगों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पांच-पांच हजार रुपये दिये जायेंगे. मैराथन मार्ग में विभिन्न संस्थाओं की ओर से 20 स्थानों पर प्रतिभागियों की सुविधा के लिए सेवा शिविर लगाये जायेंगे.
व्यवस्था में लगभग पांच सौ पुरुष-महिला वालंटियर लगे रहेंगे. मैराथन मार्ग में 20 स्थानों पर भारत के विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति और नृत्य की प्रस्तुति होगी, जो जी-20 के थीम को प्रदर्शित करेगी. इसे संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किए जा रहे हैं. पार्किंग की व्यवस्था बीएड कॉलेज परिसर में की जायेगी. छह बजे के बाद पार्किंग की व्यवस्था बंद कर दी जायेगी. मौके पर आनंद साह, पीयूष जायसवाल, मनीष धानुका, जयप्रकाश चौधरी, प्रमोद छावछरिया और देवता पांडेय मौजूद थे.