मधुपुर. क्रिसमस पर्व को लेकर शहर समेत आसपास के इलाकों में तैयारी जोर शोर से चल रही है. नप क्षेत्र अंतर्गत गांधी चौक, हाजी गली, हटिया रोड समेत अन्य जगहों पर क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज ड्रेस, मुखौटा व सजावट के सामान से दुकानें सजाया गयी है. बाजार में सांता क्लॉज का ड्रेस 100 से 300 रुपये, मुखौटा 10 से 100 रुपये, क्रिसमस कार्ड 10 से 200 रुपया, घंटी 5 से 50 रुपया, खिलौने 10 से 30 रुपये, क्रिसमस पोस्टर 20 से 60 रुपये, स्टार 20 से 50 रुपये में उपलब्ध है. ——————– बच्चों के लिए 100 रुपये में मिल रही सांता क्लॉस ड्रेस कॉस्टयूम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है