12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल परगना को 390 करोड़ की सड़कों की मिलेगी सौगात, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सांसद डॉ निशिकांत दुबे करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास

Jharkhand News (देवघर) : 3 अप्रैल को संताल परगना में केंद्र सरकार 390 करोड़ रुपये की सड़क और रेल ओवरब्रिज की सौगात देगी. दिल्ली से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और कोलकाता से गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ऑनलाइन सड़क व आरओबी का शिलान्यास करेंगे. इसमें तीन नेशनल हाइवे व दो आरओबी शामिल है. सुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्री गडकरी शिलान्यास करेंगे.

Jharkhand News (देवघर) : 3 अप्रैल को संताल परगना में केंद्र सरकार 390 करोड़ रुपये की सड़क और रेल ओवरब्रिज की सौगात देगी. दिल्ली से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और कोलकाता से गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ऑनलाइन सड़क व आरओबी का शिलान्यास करेंगे. इसमें तीन नेशनल हाइवे व दो आरओबी शामिल है. सुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्री गडकरी शिलान्यास करेंगे.

तीन सड़कों में बासुकिनाथ से दुमका टावर चौक तक एनएच 114ए (22 किलोमीटर) की चौड़ीकरण व पक्कीकरण कार्य होगा. कुल 148.24 करोड़ की लागत से बासुकिनाथ-दुमका सड़क को टू लेन तैयार किया जायेगा, वहीं ललमटिया से गोड्डा (एनएच 133) सड़क को 35.24 करोड़ की लागत से 37 किलोमीटर मरम्मत की जायेगी.

114.22 करोड़ की लागत से 38 किलोमीटर लंबी सारठ से पांड़े दुकान तक एनएच 114 ए सड़क की चौड़ीकरण व पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास होगा. इसके अलावा मधुपुर-जसीडीह रेल लाइन स्थित गड़िया में 52.36 करोड़ व मधुपुर-गिरिडीह रेल लाइन स्थित जगदीशपुर में 52.26 करोड़ रुपये की लागत से रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास होगा.

Also Read: Indian Railways News : 8 अप्रैल को गोड्डा से खुलेगी हमसफर एक्सप्रेस, रांची- देवघर-रांची स्पेशल ट्रेन भी हर दिन दौड़ेगी पटरी पर
आरओबी से धनबाद व जामताड़ा जाना होगा आसान

मधुपुर- जसीडीह रेल लाइन स्थित गड़िया में आरओबी निर्माण होने से मधुपुरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी. यहां आरओबी निर्माण होने से जामताड़ा, सारठ व गिरिडीह मार्ग जाने में सुविधा होगी. वाहनों का जाम नहीं लगेगा. मधुपुर-गिरिडीह रेल लाइन स्थित जगदीशपुर में आरओबी निर्माण होने से धनबाद व गिरिडीह आने-जाने में सुविधा होगी. रेल फाटक की वजह से अक्सर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है.

ललमटिया-गोड्डा मार्ग की सुधरेगी हालत

ललमटिया से गोड्डा (एनएच 133) सड़क की हालत इन दिनों बेहद खराब है. कोयला वाहनों के आवागमन से यह मार्ग गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. बरसात के दिनों में इस मार्ग में चलना मुश्किल हो जाता है. 37 किलोमीटर तक इस सड़क मरम्म्त व मजबतूीकरण कार्य से गोड्ड से ललटमिया व साहिबगंज का सफर आसान हो जायेगा.

14 मीटर चौड़ी हो जायेगी बासुकीनाथ-दुमका रोड

चौपामोड़-हंसडीहा एनएच 133 की तर्ज पर बासुकीनाथ से दुमका टावर चौक तक एनएच 114ए को चौड़ी की जायेगी. यह सड़क कुल 14 मीटर चौड़ी हो जायेगी. वर्तमान में यह सड़क सात मीटर ही चौड़ी है. सड़क चौड़ीकरण से वाहनों के आवागमन में सुविधा होगी व दुर्घटना की संभावनाएं कम हो जायेगी.

Also Read: Coronavirus Update News : झारखंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन गंभीर, देखें Pics

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें