देवघर-सारवां रोड स्थित कुंडा में शनिवार को संथाल परगना का पहला प्राकृतिक गैस आधारित सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया. सांसद ने कहा कि सीएनजी भविष्य का ईंधन है. पूरी दुनिया में पर्यावरण बचाने का माहौल है. पर्यावरण को बचाने के लिए यह सीएनजी कारगर होगा. बिजली पैदा करने में कोयला बड़ा उपयोगी है, लेकिन भारत पर दबाव है कि भारत कोयला आधारित बिजली का उत्पादन बंद करे. कोयले से अगर बिजली उत्पादन नहीं करेंगे, तो यूरेनियम व लीथियम आधारित सोलर की जरूरत पड़ेगी.
देश में यूरेनियम व लीथियम की कमी है. सांसद ने कहा कि देवघर में लीथियम का बड़ा भंडार होने की घोषणा अगले छह माह से एक वर्ष के अंदर भारत सरकार कर सकती है. लीथियम का भंडार जम्मू-कश्मीर में मिल चुका है. दूसरे देशाें पर पेट्रोलियम पदार्थों के लिए निर्भरता भारत सरकार अब खत्म करने की दिशा में है.
मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक राहुल आनंद, प्रबंधक सुभार्थी पाल, सहायक प्रबंधक रजनीश कुमार, सीनियर इंजीनियर किसलय, मुकेश कुमार, रवि पूर्ति, रमन कुमार, अजीत कुमार, रजत आनंद, मनीष कुमार, अरुण गुटगुटिया, आलोक मल्लिक, संजय यादव अजीत कुमार आदि मौजूद थे.
सांसद डॉ निशिकांत ने कहा : पीएम नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि महानगरों की तर्ज पर छोटे शहरों में प्राकृतिक गैस की सुविधा लोगों को मिले. यही वजह है कि पहला सीएनजी स्टेशन देवघर में खुला है. जल्द ही एचपीसीएल संथाल परगना के सभी शहरों में पाइप से घर-घर गैस की आपूर्ति करेगी. अगले दो वर्षों तक इस प्रमंडल के सभी पेट्रोल पंपों में सीएनजी स्टेशन भी खुलेंगे. अगले माह तक मधुपुर के जनता सर्विस स्टेशन में भी सीएनजी स्टेशन खुल जायेगा.
Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! देवघर-हंसडीहा से मोहनपुर होकर जल्द दौड़ेगी ट्रेन
सांसद ने कहा कि पाइप से घर-घर गैस की आपूर्ति होने से सिलिंडर पर निर्भरता व गैस की चोरी की समस्या खत्म होगी. 2024 से पहले पाइप से घर-घर गैस की सुविधा गृहिणियों को मिलेगी. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग अपने वाहन में सीएनजी कीट लगवायें, ताकि उनके परिचालन पर खर्च कम हो सके. सांसद ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी देवघरवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.