नाम जलेबी बाई… वाली ऋतु पाठक देवघर में प्रभात खबर के कार्यक्रम में सजाएंगी गीतों की महफिल
Santhal Ratna Samman: प्रभात खबर की ओर से देवघर में आयोजित संताल रत्न सम्मान समारोह में ‘नाम जलेबी बाई’ वाली ऋतु पाठक अपना जलवा बिखेरेंगी.
Santhal Ratna Samman: प्रभात खबर, देवघर की 20वीं वर्षगांठ पर शनिवार (31 अगस्त) को नंदन पहाड़ स्थित शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में संताल रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करनेवाले 17 ऐसे लोगों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनायी है. इस अवसर पर बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक अपनी सुरों से महफिल को सजायेंगी.
गंदी बात…, छमिया-छमिया…जलेबी बाई जैसे गीतों पर झूमेगा देवघर
ऋतु पाठक बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं. उन्होंने कई पॉपुलर गाने गाए हैं. जलेबी बाई…, गंदी बात…, छमिया-छमिया…, छानके मोहल्ला सारा…, दिमाग का दही हो गया…, सिनेमा देखे मां…, डीजे बजेगा तो पप्पू नाचेगा…, मैं बोतल शराब बंद कर दूं…, राधा नाचेगी…, दिल मांगे लव मोर…, मैडम जी…, तू भी मूड में…, मुंबई शहर ये है…, इश्क दा मौसम…, तेरे दर पे आया लेके बैंड बाजा… जैसे एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं.
नंदन पहाड़ के शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में आप भी पधारें
ऋतु पाठक के इन गीतों का आज देवघर के लोग आनंद ले सकेंगे. इंट्री सिर्फ पास से मिलेगी. प्रभात ने इसके लिए सीमित संख्या में पास का वितरण किया है. प्रभात खबर की ओर से अपील की गई है कि सभी लोग समय से शिल्पग्राम ऑडिटोरियम पहुंच जाएं, ताकि बाद में सीट मिलने में कोई परेशानी न हो. कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा.
Also Read
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा कार्यकर्ताओं को देंगे टिप्स, प्रबुद्धजनों के साथ करेंगे बैठक