मधुपुर उपकारा में मना बसंत पंचमी उत्सव
चेतनारी स्थित मधुपुर उपकारा परिसर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की पूजा विधि विधान पूर्वक किया गया
मधुपुर. मारगोमुंडा प्रखंड क्षेत्र के चेतनारी स्थित मधुपुर उपकारा परिसर में रविवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की पूजा विधि विधान पूर्वक किया गया. उपकारा में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गयी. इस अवसर पर एसडीओ सह उपकारा अधीक्षक राजीव कुमार ने कारा के सभी बंदियों के साथ मां सरस्वती की अराधना करते हुए पूजा अर्चना की. इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि उपकारा में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की अनुष्ठान किया गया. बंदियों के पर्व में कोई तरह की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है. मौके पर जेलर शिशिर पांडेय समेत दर्जनों बंदी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है