20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से दी गयी मां सरस्वती को विदाई

मधुपुर के विभिन्न विद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा का पूरे विधि-विधान के साथ विसर्जन

मधुपुर. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा का पूरे विधि-विधान के साथ विसर्जन किया गया. सरस्वती माता की जय, अगले वर्ष फिर जल्दी आ… के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा. विसर्जन के समय विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन काफी सतर्क दिखा. विभिन्न पूजा समिति के युवा सदस्य प्रतिमा को गाजे-बाजे के धुन पर अबीर-गुलाल लगाकर जुलूस निकाला. दूसरी तरफ पुलिस व प्रशासन काफी मुस्तैद रही. मंगलवार को शहर के मधुपुर कॉलेज मधुपुर, मोहनलाल गुटगुटिया उच्च विद्यालय, महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, साइंस विजन, रामजस रोड स्थित श्रीधर क्लासेस, वीसीएसएम कंप्यूटर सेंटर, लकी कोचिंग सेंटर, अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, छोटी अंची देवी, मदर इंटरनेशनल अकादमी, पुलपार पूजा समिति सहित अन्य संस्थानों में भी शांतिपूर्ण रूप से विद्या दायिनी को नम आंखों से विदाई दी गयी. —————– मूर्ति विसर्जन के साथ सरस्वती पूजा संपन्न

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें