मधुपुर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से हुई सरस्वती पूजा
मधुपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा छात्र-छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया
मधुपुर. शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा छात्र-छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया. माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि होने पर विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा की जाती है. पूजा को लेकर शहर के चौक-चौराहों व विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पूजा होती है. संस्थानों में मां की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. छात्रों ने उपवास रखकर मां की पूजा अर्चना करते हुए आराधना की. विभिन्न जगहों में आकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया था. विद्युत झालर से भी सजाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है