सारठ विधानसभा : बीजेपी में खलबली, खागा मंडल अध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा
सारठ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के अंदर असंतोष दिख रहा है. खागा मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद मंडल ने भाजपा से इस्तीफा देकर जयराम महतो की पार्टी (जेबीकेएसएस) ज्वाइन कर ली है, जबकि बसहा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने पार्टी के गतिविधियों से दूरी बना ली है.
Deoghar News: सारठ विधानससभा में भारतीय जनता पार्टी में खलबली मची हुई. पार्टी के अंदर असंतोष की वजह से कोई मंडल अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा है, तो कोई संगठन में सक्रियता नहीं दिखा रहा है. सारठ विधानसभा के खागा मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद मंडल ने भाजपा से इस्तीफा देकर जयराम महतो की पार्टी (जेबीकेएसएस) ज्वाइन कर ली है, जबकि बसहा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने पार्टी के गतिविधियों से दूरी बना ली है, जिसके बाद पार्टी ने संगठन का कामकाज कमजोर होता देख यहां मंडल अध्यक्ष का चेहरा ही बदल दिया है. पार्टी ने बसहा मंडल अध्यक्ष के पद के लिए त्रिवेणी मंडल का नाम चयन कर पार्टी मुख्यालय भेज दिया है, जबकि खागा मंडल अध्यक्ष पद पर कामदेव महतो को नियुक्त कर दिया गया है. खागा मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद मंडल का कहना है कि उन्होंने सारठ विधानसभा के एक स्थानीय बड़े नेता के रवैये से तंग आकर पार्टी छोड़ी है.
गणेश का कहना है कि भाजपा सिद्धांत व विचारधारा वाली पार्टी है, लेकिन सारठ विधानसभा में स्थानीय एक बड़े नेता संगठन को पॉकेट में रखकर अपने अनुसार चला रहे हैं. यहां तक कि मंडल अध्यक्ष को खुलेआम गाली-गलौज तक कर देते हैं. इस वजह से पार्टी से उन्होंने नाता तोड़ लिया है. इस रवैये से कई अन्य पार्टी नेता इस्तीफा देने को तैयार हैं. खासकर पिछड़ा वर्ग से भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने के विचार में हैं. गणेश ने बताया कि सारठ विधानसभा के बड़े नेता के रवैये की शिकायत उन्होंने स्थानीय प्रभारी व जिला महामंत्री पंकज सिंह भदोरिया से भी फोन पर की है, उसके बाद ही भाजपा छोड़कर जेबीकेएसएस में शामिल हुए. मालूम हो कि खागा मंडल अध्यक्ष को लेकर इन दिनों पार्टी का विवाद सारठ में सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है व एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है.
भाजपा के खागा मंडल अध्यक्ष गणेश मंडल ने मुझे सारठ के कोई नेता की शिकायत नहीं की है. वे व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोड़कर दूसरे दल में गये हैं. गणेश संगठन के काम में रूचि नहीं रख रहे थे, उनके स्थान पर कामदेव महतो का नाम मंडल अध्यक्ष पद के लिए प्रदेश को भेजा गया है. बसहा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव भी संगठन का काम सही ढंग से नहीं कर रहे थे, उनके स्थान पर त्रिवेणी मंडल का नाम प्रदेश को भेजा गया है. दोनों का नाम सत्यापन होने के बाद विधिवत घोषणा होगी. सारठ विधानसभा में संगठन बिल्कुल ठीक है. कोई विवाद नहीं है. विरोधी दल वाले झूठी अफवाह उड़ा रहे हैं. वैसे भाजपा ने किसी को पार्टी से निष्कासित नहीं किया है.
पंकज सिंह भदोरिया, महामंत्री, भाजपा, देवघर