बीइइओ ने तुलसीडाबर स्कूल की स्थिति का लिया जायजा
डीइओ के निर्देश पर सारठ बीइइओ ने सौंपा ज्ञापन
चितरा. डीइओ के निर्देश पर शुक्रवार को सारठ बीइइओ कैलाश मरांडी ने चितरा के प्राथमिक विद्यालय तुलसीडाबर की स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध में शिक्षक श्रीजल किस्कू ने बताया कि तुलसी डाबर प्राथमिक विद्यालय दमगढ़ा खदान के बगल में स्थित है. साथ ही उक्त विद्यालय के बगल से खदान का ओवरबर्डन (ओबी) दूसरे जगह पर फेंकने के लिए बड़ी डंपरों का परिचालन किया जाता है. इससे स्कूल धूल से भर जाती है. साथ ही पठन-पाठन करने में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में बच्चों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ सकता है. इसकी जानकारी पहले भी कई बार विभागीय अधिकारियों को दी गयी थी. साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए आग्रह किया गया है. इसी कड़ी में बीइइओ मरांडी ने तुलसी डाबर प्राथमिक विद्यालय व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जामनीटांड़ का जायजा लिया. वहीं, बीइइओ बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर विद्यालय का जायजा लिया गया. जांच का रिपोर्ट कार्यालय में जमा किया जायेगा. मौके पर शिक्षक श्रीजल किस्कू, बालेश्वर गिरी, प्रकाश रजक, रणजीत कोल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है