घर के सामने खड़ी बस में जलकर राख
सोमवार संध्या के समय ड्राइवर ने खड़ी की थी बस
सारठ. थाना क्षेत्र में घर के सामने खड़ी ट्रैवलर बस में आग लगने से जलकर खाक हो गयी. घटना को लेकर बस मालिक राणा बिक्रमेंद्र प्रताप ने थाना को लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बताया गया है कि सोमवार संध्या के समय ड्राइवर द्वारा ट्रैवलर बस (जेएच15एजी-9370) घर के सामने खड़ी कर चला गया था. मंगलवार सुबह 6:30 बजे गाड़ी के पास आये तो देखा गाड़ी के अंदर से धुंआ निकल रहा है. गाड़ी का गेट खोला तो अंदर पूरा जला हुआ पाया गया. हालांकि धुंआ को देख स्थानीय लोगों ने पानी डालने का प्रयास किया. पर आग से पूरी तक बस जलकर राख हो गयी थी. बस मालिक ने बस जलने की सूचना बीमा कंपनी व अन्य लोगों को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है