सारठ विधायक रणधीर सिंह का अनोखा अंदाज, हाथी के बाद अब घोड़े पर सवार होकर पहुंचे पुल का उद्घाटन करने
Jharkhand news, Deoghar news, सारठ (देवघर) : बहुउद्देशीय कुंडारो- जमुआ घाट पर निर्मित पुल का उद्घाटन पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने नये अंदाज में किया. सोमवार को दोपहर 3 बजे पत्थरड्डा चौक से सैकड़ों लोगों के साथ बैंड बाजा के साथ घोड़े पर सवार होकर नवनिर्मित पुल पर पहुंच कर उद्घाटन किया. विधायक श्री सिंह इससे पहले 5 दिसंबर, 2018 को हाथी पर सवार होकर एक पुल का शिलान्यास किया थे.
Jharkhand news, Deoghar news, सारठ (देवघर) : बहुउद्देशीय कुंडारो- जमुआ घाट पर निर्मित पुल का उद्घाटन पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने नये अंदाज में किया. सोमवार को दोपहर 3 बजे पत्थरड्डा चौक से सैकड़ों लोगों के साथ बैंड बाजा के साथ घोड़े पर सवार होकर नवनिर्मित पुल पर पहुंच कर उद्घाटन किया. विधायक श्री सिंह इससे पहले 5 दिसंबर, 2018 को हाथी पर सवार होकर एक पुल का शिलान्यास किया थे.
धोड़े पर सवार होकर बैंड बाजा के साथ पहुंचे श्री सिंह ने पुल का उद्घाटन करते हुए इसे स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बालेश्वर महतो के नाम से समर्पित किया. विधायक ने कहा कि यह पुल होने से कई पंचायतों के लोगों को देवघर एवं मधुपुर जाने में आसानी होगी. आवागमन की बेहतर सुविधा लोगों को मिलेगी.
उन्होंने कहा कि जब वे कृषि मंत्री थे, उस समय ग्रामीणों की मांग पर पुल की स्वीकृति दिलवायी थी और 5 दिसंबर, 2018 को निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. लोगों के सहयोग से 2 साल 16 दिन में पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ.
मौके पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष परमानंद ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी, संजय तिवारी, रणधीर राय, नीलकंठ यादव, भूषण तिवारी, लक्ष्मी महतो, मुखिया जयदेव मेहरा, मुखिया संजय मेहरा, पूर्व मुखिया नंद किशोर तुरी, विष्णु राय, अनिल यादव, रामदेव यादव, शेखर सिंह, पप्पू तिवारी, समाजसेवी अजीत यादव, विनय झा, जयकांत यादव, नंदकिशोर यादव, प्रदीप यादव, पप्पू यादव, संजय राय, फाल्गुनी राय, दिवाकर गुप्ता, गोवर्धन यादव, ललन दास, लक्ष्मण दास, प्रभाकर दास, संतोष दास, सतीश सिंह, नुनदेव यादव, नरेश यादव, कलेश्वर महरा, अरूण यादव, श्रीकांत यादव, नागो यादव, काशी यादव, संजय चंद्रवंशी, भक्तु ठाकुर, सूर्यनारायण यादव, तहदी राणा, नरेश दास, बीरेंद्र यादव, शंकर यादव, प्रमोद यादव, सुमन यादव, मनोज यादव, सीताराम राणा, हाडी राणा, प्रदीप राणा, श्याम यादव, अबध कुमार, बिमल कुमार, सोहन बष्टिु, शुकदेव यादव, विनोद तांती, दशरथ यादव, मंटू यादव, व्यास यादव, मोती महरा, दिलीप यादव, संतोष दास, विकास कुमार, रामू महतो, सुरेश यादव, कामदेव यादव, खागेश्वर महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.