सारठ के रहने वाले रोहित प्रत्यय का भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में चयन, बधाइयों का लगा तांता

सारठ निवासी क्रिकेट खिलाड़ी रोहित का चयन भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में होने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी शुभकामनाएं दी हैं. 16 से 20 मई श्रीलंका में दौरे पर टीम शृंखला में भाग लेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 8:06 PM

सारठ . सारठ निवासी रोहित प्रत्यय का चयन भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ है. रोहित के चयन को लेकर झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन झारखंड के महासचिव अजय कुमार साव ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यह झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के लिए गर्व की बात है. आगामी 16 से 20 मई-24 तक भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर जा रही है, जहां द्विपक्षीय श्रृंखला में टीम भाग लेगी. भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में चयन होने पर एसोसिएशन के संरक्षक एनएन पांडेय, विमल किशोर सिंहा, अध्यक्ष, जितेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष, सीबी तिवारी,आलोक मिश्रा, सुरजीत झा,महासचिव,अजय कुमार साह, पंकज ठाकुर,संदीप उर्फ बमबम ने रोहित के अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं. रोहित प्रत्यय का पैतृक घर सारठ में है और रोहित वर्तमान में उसके परिवार के लोग दुधानी दुमका में रहते हैं. रोहित के पिता स्व सतेंद्र कुमार संत मेरी विद्यालय दुमका में शिक्षक थे. दो भाइयों में छोटा रोहित ने यूनिवर्सिटी की ओर से भी कई टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है. रोहित ने अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए अपने मम्मी, बड़े भाई, चाचा अधिवक्ता अंजय सिन्हा समेत अन्य सदस्यों और मित्रों का आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version