Table of Contents
Sarath Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: सारठ झारखंड विधानसभा की एक सामान्य श्रेणी की सीट है. यह बाबानगरी देवघर जिले में स्थित है. सारठ विधानसभा सीट दुमका (एसटी) संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में एक है. सारठ विधानसभा सीट पर कौन जीत दर्ज करेगा, इस बार 314299 (3 लाख 14 हजार 299) मतदाता तय करेंगे. कुल 314299 मतदाताओं में 161375 पुरुष, 152923 महिला और 1 थर्ड जेंडर वोटर हैं.
2019 में लगातार दूसरी बार जीते रणधीर सिंह
वर्ष 2019 में सारठ निर्वाचन क्षेत्र से मुकाबला जेवीएम (झारखंड विकास मोर्चा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच हुआ. जेवीएम की ओर से उदय शंकर सिंह और भाजपा के टिकट पर रणधीर सिंह मैदान में थे. रणधीर सिंह ने 90895 (42.50 प्रतिशत) वोट हासिल कर चुनाव जीत लिया. उदय शंकर सिंह को 62175 (29.07 प्रतिशत) वोट मिले. इस बार के चुनाव में कुल 274163 मतदाता मतदान करने के लिए पंजीकृत थे. इसमें से 213882 यानी 78.01 प्रतिशत ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
2014 में झामुमो-कांग्रेस के बीच जेवीएम ने पलटी बाजी
सारठ विधानसभा सीट पर वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रणधीर कुमार सिंह ने जीत अपने नाम की थी. उन्हें कुल 62717 (33.78 प्रतिशत) वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर भाजपा के उदय शंकर सिंह रहे थे. उन्हें 48816 (26.29 प्रतिशत) वोट मिले. इस चुनाव में कुल 16 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. कुल 241885 मतदाता पंजीकृत थे, जिसमें 185656 यानी 76.75 फीसदी लोगों ने मतदान के महापर्व में भाग लिया.
2009 में झामुमो के शशांक शेखर ने कांग्रेस को हराया
सारठ विधानसभा सीट पर वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो और कांग्रेस के बीच टक्कर रही. इस बार झामुमो से शशांक शेखर भोक्ता और कांग्रेस से उदय शंकर सिंह ने परचा दाखिल किया. झामुमो के शशांक शेखर भोक्ता को 40282 (29.70 प्रतिशत) और कांग्रेस के उदय शंकर सिंह को 30862 (22.76 प्रतिशत) वोट मिले. झामुमो के भोक्ता विधायक चुने गए. इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 211723 थी, जिसमें से 135617 (64.05 प्रतिशत) मतदाताओं ने मतदान किया.
2005 में आरजेडी-जेएमएम की टक्कर में जीते उदय
वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सारठ निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बीच टक्कर थी. आरजेडी के उम्मीदवार उदय शंकर सिंह और झामुमो के शशांक शेखर भोक्ता मैदान में थे. उदय शंकर सिंह को 66335 वोट मिले. शशांक शेखर भोक्ता को 51429 वोट मिले. इस चुनाव में सारठ विधानसभा क्षेत्र में कुल 133969 लोगों ने मतदान किया था. 10 उम्मीदवार यहां से भाग्य आजमा रहे थे.
Also Read
Madhupur Vidhan Sabha: मधुपुर विधानसभा सीट पर बारी-बारी जीते पलिवार और अंसारी
Jharkhand Assembly Election: भाजपा ने लगातार 3 बार जीता राजमहल, अनंत ओझा 2 बार बने विधायक
Shikaripara Vidhan Sabha: 1990 से शिकारीपाड़ा सीट पर झामुमो का कब्जा, 7 बार जीते नलिन सोरेन
झामुमो का अभेद्य किला है बरहेट, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं यहां से विधायक
लिट्टीपाड़ा में 44 साल से अपराजेय झामुमो, शुद्ध पेयजल को आज भी तरस रहे लोग
घाटशिला विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर झामुमो ने गाड़ा झंडा, भाजपा को हराकर जीते रामदास सोरेन